36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया भुगतान के बाद होगी धान खरीद

बकाया भुगतान के बाद होगी धान खरीद हिसुआ के पैक्स अध्यक्षों ने बैठक कर लिया निर्णय किसानों का 46 लाख रुपये से अधिक है बकाया फोटो-1प्रतिनिधि, हिसुआप्रखंड में वर्ष 2014-15 के धान खरीद का बकाया भुगतान के बाद ही हिसुआ के पैक्स अध्यक्ष धान की खरीदारी करेंगे. यह निर्णय रविवार को प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों […]

बकाया भुगतान के बाद होगी धान खरीद हिसुआ के पैक्स अध्यक्षों ने बैठक कर लिया निर्णय किसानों का 46 लाख रुपये से अधिक है बकाया फोटो-1प्रतिनिधि, हिसुआप्रखंड में वर्ष 2014-15 के धान खरीद का बकाया भुगतान के बाद ही हिसुआ के पैक्स अध्यक्ष धान की खरीदारी करेंगे. यह निर्णय रविवार को प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने बैठक कर ली. नगर के बगोदर मार्केट कॉम्प्लेक्स में बगोदर पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मीकांत उर्फ बिगन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई़ बैठक में पिछले साल की बकाया रुपये के भुगतान का मुद्दा छाया रहा़ पैक्स अध्यक्षों ने इस बात को पुरजोर तरीके से रखा कि बकाया की वजह से किसान धान बेचने के पक्ष में नहीं है़ं कई परेशानियों का सामना करना होगा़ साल भर में भी रुपये का भुगतान नहीं हुआ़ लाखों का बकाया प्रखंड के कई पंचायतों का है़ बैठक में जिला के वरीय अधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा रखने का निर्णय लिया गया़ पैक्स अध्यक्ष इस पर अधिकारियों को लिखित देकर और अगली बैठक में निर्णय करने के बाद ही धान क्रय करने के लिए सोचा जायेगा. सभी कार्यवाही और खरीद का काम लक्ष्मीकांत सिंह के नेतृत्व में पैक्स सदस्यों ने करने का निर्णय लिया़ धान खरीद के समुचित गोदाम सहित कई विसंगतियों पर चर्चा हुई़ बैठक में सोनसा अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद सिंह, चितरघट्टी के सिंटू कुमार उर्फ बिगन, धनवां के पप्पू कुमार सिंह, दोना के सपन कुमार सिंह, कैथिर के संतोष कुमार सिंह, तुंगी के अंकित कुमार, छतिहर के उदय कुमार, हदसा के विपिन कुमार सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, राजीव रंजन व पवन कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे़ बकाया रुपये प्रखंड में वर्ष 2014-15 में धान खरीद का 46 लाख रुपये से अधिक किसानों का बकाया है़ जानकारी के अनुसार, कैथिर पंचायत का लगभग सवा 10 लाख रुपये, बगोदर पंचायत का लगभग 16 लाख रुपये, चितरघट्टी पंचायत का लगभग 12 लाख रुपये, धनवां पंचायत का लगभग आठ लाख रुपये बकाया बताया जा रहा है़ जनवरी और फरवरी माह की अधिप्राप्ति के रुपये का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है़ इसके अलावा कई पंचायतों में पैक्स का गोदाम नहीं है़ पांच पंचायतों में दो-दो मीटरिक टन का गोदाम है और दो पंचायतों में एक-एक मीटरिक टन का गोदाम है बावजूद उसकी हालत बेहतर नहीं है़ तीन पंचायतों में गोदाम नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें