Advertisement
जागरूक रहें, सुरक्षित रहें
एचआइवी रोकथाम के कार्यक्रमों पर हुई चर्चा नवादा (नगर) : एचआइवी एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए लेकर विश्व एड्स दिवस के मौके पर शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. सदर अस्पताल से आशा द्वारा निकाली गयी रैली में लोगों को बताया गया कि किस तरह वह जागरूक रह कर अपने जीवन […]
एचआइवी रोकथाम के कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
नवादा (नगर) : एचआइवी एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए लेकर विश्व एड्स दिवस के मौके पर शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. सदर अस्पताल से आशा द्वारा निकाली गयी रैली में लोगों को बताया गया कि किस तरह वह जागरूक रह कर अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं. जागरूकता रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. सदर अस्पताल से एचआइवी विभाग के प्रभारी डाॅ विमल प्रसाद ने रैली की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि एचआइवी एड्स के प्रति जागरूकता ही बचाव का उपाय है.
असुरक्षित यौन संबंध, दूषित रक्त चढ़ाने, दूसरे की निडिल इस्तेमाल करने, गर्भवती महिलाओं से उनके होने वाले बच्चों सहित अन्य कारणों से बीमारी के फैलते के कारणों को बताया. उन्होंने कहा कि आम तौर में देखा गया है कि अधिकतर एचआइवी पॉजिटिव वेसे लोग हैं, जो एक से अधिक महिलाओं के साथ असुरक्षित संबंध बनाते हैं. उन्होंने कंडोम को बढ़ावा देने की बात कहीं. सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में कंडोम का मुफ्त वितरण किया जा रहा है. विश्व एड्स दिवस के मौके पर राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में एचआइवी पाॅजिटिव के बढ़ते खतरे पर चर्चा की गयी.
सिविल सर्जन डाॅ श्रीनाथ प्रसाद ने विधिवत कार्यशाला का उद्घाटन किया. कार्यशाला में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी व प्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यशाला में विशेषज्ञों ने जिले में चल रहे एड्स कार्यक्रमों की चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में एचआइवी जांच की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है. औसतन प्रतिदिन 40 से 50 लोग केवल सदर अस्पताल में एचआइवी जांच करवा रहे हैं. कार्यशाला में प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement