नशा नहीं, जिंदगी चुनें मद्य निषेध दिवस पर रही कार्यक्रमों की धूम संगोष्ठी व प्रभातफेरी आयोजित फोटो-8प्रतिनिधि, नवादा (नगर)मद्य निषेध दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिला उत्पाद कार्यालय की तरफ से पुरस्कार वितरण समारोह प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आयोजित किया गया. इसमें चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में निबंध में सफल लवली कुमारी, पीयूष कुमार, कोमल कुमार व चित्रकला में अकांशु प्रिया, अमर कुमार, नेहा कुमारी को क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर पुरस्कृत किया गया. इधर, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा डीपीओ मिथिलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें नशा नहीं जिंदगी चुनने की अपील की गयी. शराब पीने से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों को बताया गया. संगोष्ठी के माध्यम से मधुशाला में हीं पुस्तकालय चाहिए का नारा भी बुलंद किया गया. कार्यक्रम में गांधी इंटर स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन, कन्हाई इंटर स्कूल के प्राचार्य रामशरण प्रसाद यादव, बीके साहू इंटर विद्यालय के प्राचार्य गोविंद जी तिवारी, डाॅ मदन सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे़. मंच का संचालन समाजसेवी श्रवण बरनवाल ने किया. इधर, स्कूली छात्र-छात्राओं ने गुरुवार की सुबह प्रभातफेरी निकाल कर भी लोगों को जागरूक किया. कन्हाई इंटर स्कूल के प्राचार्य रामशरण प्रसाद यादव के नेतृत्व में स्कूल परिसर से ही प्रभातफेरी निकला. यह शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा. डीएम के निर्देशानुसार कई अन्य स्कूलों के तरफ से भी प्रभातफेरी निकला. इस अवसर पर स्कूल के वरीय शिक्षक रविंद्र कुमार पांडेय, राकेश रंजन, शैलेश रंजन, राजीव रंजन सिन्हा, शौकत अली, अयोध्या प्रसाद, विरेंद्र कैथोड, अनिल कुमार प्रियदर्शी, शशि कुमार प्रसाद, सुनील कुमार, मुरली मनोहर, अजय कुमार, विभा कुमारी, मंजू कुमारी, रेखा कुमारी भारती आदि लोग उपस्थित थे़. इधर, वरीय नागरिक संघ ने भी कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान बुजुर्गों ने नशा का नाश करने के लिए प्रत्येक रविवार को नशा विरोधी अभियान चलाने का निर्णय किया. कार्यक्रम में भोला नाथ दीक्षित, धनेश्वर यादव, सिदेश्वर सिंह, कार्यानंद शर्मा आदि उपस्थित थे़.
BREAKING NEWS
नशा नहीं, जिंदगी चुनें
नशा नहीं, जिंदगी चुनें मद्य निषेध दिवस पर रही कार्यक्रमों की धूम संगोष्ठी व प्रभातफेरी आयोजित फोटो-8प्रतिनिधि, नवादा (नगर)मद्य निषेध दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिला उत्पाद कार्यालय की तरफ से पुरस्कार वितरण समारोह प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आयोजित किया गया. इसमें चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में सफल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement