27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारिसलीगंज में बस ने ली छात्र की जान, सड़क जाम

वारिसलीगंज में बस ने ली छात्र की जान, सड़क जामवारिसलीगंज-पकरीबरावां सड़क पर पैदल जा रहे छात्र को चपेट में लियाआक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक सड़क जाम कर किया जोरदार प्रदर्शनअधिकारियों के आश्वासन के बाद हटा जाम, चालक पर प्राथमिकी दर्जनानी को पहुंचा कर अपने घर कोल्हा बिगहा लौट रहा था भोलाशोकसभा कर श्री गणेश […]

वारिसलीगंज में बस ने ली छात्र की जान, सड़क जामवारिसलीगंज-पकरीबरावां सड़क पर पैदल जा रहे छात्र को चपेट में लियाआक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक सड़क जाम कर किया जोरदार प्रदर्शनअधिकारियों के आश्वासन के बाद हटा जाम, चालक पर प्राथमिकी दर्जनानी को पहुंचा कर अपने घर कोल्हा बिगहा लौट रहा था भोलाशोकसभा कर श्री गणेश एसजीबीके साहु स्कूल को बंद कियाफोटो 23 एनडब्ल्यूडी 1-सड़क जाम करते रोते-बिलखते परिजन व अन्य लोग.प्रतिनिधि, वारिसलीगंजनवादा जिले के वारिसलीगंज-पकरीबरावां सड़क पर पटेलनगर मुहल्ले के समीप सोमवार की सुबह करीब नौ बजे एक बेलगाम बस ने भोला कुमार नामक एक छात्र की जान ले ली. नौवीं कक्षा में पढ़नेवाला भोला कोल्हा बिगहा के मिश्री यादव का पुत्र था. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने व मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने पर जाम हटा और यातायात बहाल हो पाया. पुलिस ने स्टार नामक बस के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही श्रीगणेश एसजीबीके साहु स्कूल में शोकसभा कर छुट्टी कर दी गयी.जानकारी के मुताबिक, अपनी नानी को विशनपुर गांव पहुंचा कर 14 वर्षीय छात्र भोला कुमार पैदल ही सोमवार की सुबह अपने घर कोल्हा बिगहा लौट रहा था. इस दौरान करीब नौ बजे वारिसलीगंज-पकरीबरावां सड़क पर स्टार नामक एक बस की चपेट में आ गया. इससे कुछ देर तक छटपटाने के बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बस को लेकर चालक भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित लोग सड़क जाम कर दोषी चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इस दौरान जाम में फंसे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. राहगीरों को भी जाने नहीं दिया जा रहा था. सदर एसडीओ राजेश कुमार, पकरीबरावां के एसडीपीओ रामपुकार सिंह, प्रमुख नरेश पासवान, सीओ अमित कुमार व थानाप्रभारी राजेश कुमार के आश्वासन पर चार घंटे बाद लोगों ने जाम हटाया. मृतक के पिता को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक व कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिये गये. एसडीओ ने आपदा प्रबंधन विभाग से एक लाख रुपये देने की अनुशंसा की. उधर, अपने छात्र की सड़क हादसे में मौत होने की सूचना मिलने पर श्री गणेश एसजीबीके साहु स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ गोविंद जी तिवारी ने शोकसभा आयोजित कर विद्यालय को बंद कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें