36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट पर रोटरी क्लब लगायेगा सेवा शिविर

छठ घाट पर रोटरी क्लब लगायेगा सेवा शिविर दवा विक्रेता संघ की ओर से बांटे जायेंगे मिनरल वाटरनवादा कार्यालयसूर्योपासना का चार दिवसीय पर्व छठ पूजा की शुरुआत रविवार से हो रही है़ श्रद्धा भक्ति भाव से मनाये जाने वाले इस पर्व की की सफलता को लेकर विभिन्न स्वयंसेवी संगठन भी सक्रिय है़ं प्रशासन की ओर […]

छठ घाट पर रोटरी क्लब लगायेगा सेवा शिविर दवा विक्रेता संघ की ओर से बांटे जायेंगे मिनरल वाटरनवादा कार्यालयसूर्योपासना का चार दिवसीय पर्व छठ पूजा की शुरुआत रविवार से हो रही है़ श्रद्धा भक्ति भाव से मनाये जाने वाले इस पर्व की की सफलता को लेकर विभिन्न स्वयंसेवी संगठन भी सक्रिय है़ं प्रशासन की ओर से साफ-सफाई और अर्घ की व्यवस्था की जा रही है वहीं, रोटरी क्लब की ओर से मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर घाट पर सेवा शिविर लगाया जायेगा़ रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल भगत ने बताया कि पहली अर्घ को चाय की व्यवस्था की गयी है तथा दूसरी अर्घ को छठ व्रतियों के लिए नींबू पानी व आम लोगों के लिए चाय की व्यवस्था क्लब की ओर से की जा रही है़ प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रोटरी क्लब पांच हजार से अधिक लोगों के लिए चाय की व्यवस्था कर रही है़ सेवा शिविर में रोटरी क्लब के सारे सदस्य मौजूद रहेंगे़ इसके अलावा जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल तथा दयाल पब्लिक स्कूल की ओर से खोया-पाया शिविर भी लगाया जा रहा है़ दूसरी तरफ नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से पिछले साल की तरह इस बार भी छठ व्रतियों को नि:शुल्क मिनरल वाटर उपलब्ध कराया जायेगा़ संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि संघ के सदस्यों की ओर से यह व्यवस्था की गयी है़ लगभग पांच हजार मिनरल वाटर बोतल मंगाये जा रहे हैं. इसे बुधवार की सुबह छठ घाट पर व्रतियों को उपलब्ध कराया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें