36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाचा नेहरू जीवन अनुकरणीय

चाचा नेहरू जीवन अनुकरणीय बाल दिवस पर खेलकूद व वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतफोटो- 6नवादा (नगर)पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती को जिला भर में बाल दिवस के रूप में मनाया गया. किड्जी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए चाचा नेहरू […]

चाचा नेहरू जीवन अनुकरणीय बाल दिवस पर खेलकूद व वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतफोटो- 6नवादा (नगर)पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती को जिला भर में बाल दिवस के रूप में मनाया गया. किड्जी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए चाचा नेहरू की पोशाक पहने स्कूल के विद्यार्थी सुशांत सिंह, प्रज्ञान वीर, पार्थ, प्रयान अधीराज आदि बच्चे आकर्षक लग रहे थे. निदेशक अंजली कुमारी व सह निदेशक राकेश रंजन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन के बारे में बताया गया. प्रिंसिपल राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि चाचा नेहरू का जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे, इसी लिए उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते हैं. निदेशक अंजली कुमारी ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में अदिति, प्रीतम, आयुष, मृत्युंजय, अनुराग, विद्या रानी आदि बच्चों ने आकर्षक तरीके से चाचा नेहरू के बारे में जानकारियां दी. कार्यक्रम में काउंसेलर सत्यम कुमार, डांस टीचर प्रिंस कुमार, शिक्षक प्रीति, बबीता, सुलेखा, पूनम, शालू, ज्योति, अदिति आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इधर बाल दिवस के अवसर पर अंसार नगर स्थित रियल एजुकेशन सेंटर एवं रियल एक्जॉट कोचिंग सेंटर में कई प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. स्कूल के बच्चों के बीच क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम बोर्ड व रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिकेट में कप्तान रेहान आलम के टीम विजेता रहा. जबकि अल्तमस उद्दीन की टीम उप विजेता बनी. बैडमिंटन में चतुर्थ वर्ग का कासीफ रजा विजेता रहा, जबकि सुहेल आलम दूसरे स्थान पर रहा. कैरम बोर्ड में इंतखाव आलम ने बाजी मारी. वहीं आमीर हुसैन दूसरे स्थान पर रहा. फुटबॉल में शहजाद आलम की टीम विजेता बनी. जबकि, जुनैल अख्तर की टीम उप विजेता रही. फुटबॉल में खिलाड़ी दिलशाद अनवर का प्रदर्शन शानदार रहा. रस्सी जंपिंग में अरविया मुस्कान, सना तरन्नुम, मनतसा परवीन, साइना शाहीन, सोनम परवीन का प्रदर्शन शानदार रहा. निदेशक एस आलम के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में प्रिंसिपल रूबी परवीन, शिक्षक मनोवर आलम, मो हैदर, अंजुम आरा, रसीद एहसानी, यासमिन परवीन, गुलिस्तां आरा आदि मुख्य रूप से सक्रिय थे. इधर, रियल कोचिंग सेंटर में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालिका वर्ग में साहन सीन व निखत कुलसुम तथा बालक वर्ग में शमशाद आलम तथा मो सज्जाद विजेता बने. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ओसामा हमीद तथा अभिषेक कुमार ने किया. कन्हाई इंटर स्कूल में प्राचार्य राम शरण प्रसाद यादव के नेतृत्व में पंडित जवाहर लाल नेहरू के तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. मौके पर शिक्षक राकेश रंजन, शैलेश रंजन, विभा कुमारी व मेनका विमल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें