अब तक नहीं मिले धान के रुपये रेवार के एक व्यक्ति ने की डीएम से शिकायत नवादा (नगर). जिला प्रशासन धान की कटनी से पहले ही इस बार खरीद को लेकर तैयारी शुरू कर दिया है. लेकिन पिछले सीजन के कुछ मामले ही उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. गुरुवार को पकरीबरावां के रेवार के रहनेवाले सरयुग यादव ने डीएम से मिल कर पिछले सीजन में हुए धान खरीद का पैसा नहीं मिले होने की शिकायत की. उन्होंने डीएम को बताया कि उनके पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उमा सिंह ने कहा कि अपना पासबुक लेकर ओ-ऑपरेटिव बैंक जाइये पैसा मिल जायेगा़ लेकिन, बैंक में जाने पर पता चला कि एरूरी पंचायत का एक भी कागजात जमा ही नहीं हुआ है. डीएम मनोज कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीओ को अबिलंब इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि डीएम जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुन रहे थे. इस दौरान ओढ़नपुर के द्वारिका राम ने भी आवेदन देकर कहा कि एनएच 31 पर स्थित उनके जमीन का रसीद नहीं कट है. उन्होंने बताया कि जमीन का खाता नंबर 234,166,333 में प्लॉट नंबर 166में 767 खाता नंबर 234 में 517 खाता नंबर 333 में 827 व 974 है़ इसका सरकारी रसीद नहीं कट रहा है़ अब सब प्लॉट फोर लेन के लिए अधिग्रहीत किया जाना है़ इसके एवज में मिलने वाले मुअावजा के लिए रसीद की जरूरत है. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता को अविलंब जांच कर इस पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके अलावा सिरदला के झरना निवासी सुरेश चौधरी सहित अन्य ने शिकायत किया कि डीलर प्रेमचंद चौधरी समय पर व सुचारु रूप से राशन केरोसिन नहीं देते हैं. डीएम ने रजौली अनुमंडल पदाधिकारी को त्वरित जांच कर अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. जनता दरबार में कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए इसमें 15 आवेदनों का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया. जनता दरबार में जिला जन शिकायत पदाधिकारी वीणा प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद, डीपीओ आइसीडीएस मोहम्मद कबीर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा जशलोक कुमार सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अब तक नहीं मिले धान के रुपये
अब तक नहीं मिले धान के रुपये रेवार के एक व्यक्ति ने की डीएम से शिकायत नवादा (नगर). जिला प्रशासन धान की कटनी से पहले ही इस बार खरीद को लेकर तैयारी शुरू कर दिया है. लेकिन पिछले सीजन के कुछ मामले ही उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. गुरुवार को पकरीबरावां के रेवार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement