नवादा (नगर) : डीएम मनोज कुमार ने बिजली बिल में आ रही गड़बड़ में मामले में संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गुरुवार को डीएम ने संबंधित अधिकारी से सभी मुद्दों पर चर्चा की और जल्द ही सुधार करने का निर्देश दिया़ गौरतलब है कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल सुधरवाने में हो रही परेशानी को लेकर प्रभात खबर में बुधवार के अंक में ही लगा रहे कार्यालय का चक्कर हेडिंग से एक समाचार प्रकाशित हुआ था़ इमसें बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे उपभोक्ताओं का बयान व उनकी शिकायतों का जिक्र था.
सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने इसे डीएम को भेजा था. इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि इन दिनों बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडिंग नहीं होने के बावजूद बिल बढ़ा कर कई उपभोक्ताओं को बिल भेजा जा रहा है. साथ ही घरों में मीटर रीडिंग के लिए नहीं आने, बिजली बिल नहीं पहुंचने विलंब से बिजली बिल मिलने, 31 तारीख के बाद बिल जमा करने के बावजूद रुपये एडजस्ट नहीं होने, गलत तरीके से एवरेज बिलिंग करने जैसी समस्याओं को लेकर सैकड़ों उपभोक्ता प्रतिदिन गड़बड़ियों को सुधरवाने के लिए चक्कर लगा रहे है, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस प्रयास नहीं किये जाने के कारण उपभोक्ता बेहाल हैं.