36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने रिक्शा चालक को रौंदा, मौत

आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम डीएम को बुलाने व मुआवजे की करते रहे मांग एनएच 82 पर जाम से मचा रहा कोहराम हिसुआ : गुरुवार की शाम हिसुआ-राजगीर राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर बगोदर गांव पेट्रोल पंप को समीप कहरिया गांव के गोविंद मांझी के बेटा रिक्शा चालक छोटे मांझी को एक तेज गति से […]

आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
डीएम को बुलाने व मुआवजे की करते रहे मांग
एनएच 82 पर जाम से मचा रहा कोहराम
हिसुआ : गुरुवार की शाम हिसुआ-राजगीर राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर बगोदर गांव पेट्रोल पंप को समीप कहरिया गांव के गोविंद मांझी के बेटा रिक्शा चालक छोटे मांझी को एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया. इससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद छोटे मांझी छटपटाता रहा पर जल्दी से उसे अस्पताल पहुंचाया नहीं जा सका.
ट्रक पर अर्ध सैनिक जवानों के सवार होने की बात गांव वालों ने कहीं. सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों व गांववाले रोड पर पहुंचे और जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही हिसुआ सीओ पिंटू कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजकुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआइ दिलीप कुमार दल-बल के साथ स्थल पर पहुंचे व जाम हटाने की कोशिश मेें लग गये़ पर, आक्रोशित परिजन मान नहीं रहे थे. वह मुआवजे में अधिक रुपये व डीएम को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.
20 हजार रुपये की पारिवारिक राशि व कबीर अंत्येष्टि के रुपये तुरंत नकद देने पर भी वह सब नहीं मान रहे थे. जाम से घंटों एनएच पर कोहराम मचा रहा, लेकिन पुलिस भी लाचार बनी रही. जाम लगा रहे लोग किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं थे. काफी देर समझाने-बुझाने के बाद पुलिस बल पूर्वक हटाने का भी मन बना रहे थी. समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था. वरीय अधिकारियों के निर्देश के लिए लगातार बात की जा रही थी. जानकारी के अनुसार, छोटी रिक्शा लेकर हिसुआ की ओर आ रहा था कि हिसुआ की ओर से तेज गति से आते ट्रक से धक्का लगा व ट्रक उसे रौंदते हुए तेज गति से निकल गया. गरीब छोटे परिवार का एक मात्र सहारा था.
पत्नी लालो देवी का स्थल पर रो-रो कर बुरा हाल था. 26 साल के छोटे को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. दो बेटी पिंक व फूलवा व एक बेटा विक्की बेसहारा छोड़ जाने की बात कह पत्नी चित्कार मार कर रो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें