नवादा कार्यालय: ईद को लेकर नगर थाने में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि लोगों की मांग पर 17 जुलाई को रमजान की आखिरी जुमा व ईद की खरीदारी को देखते हुए मेन रोड में लाल चौक से प्रजातंत्र चौक तक चारपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.
उन्होंने ईदगाह के साथ ही विभिन्न मसजिदों के समीप साफ-सफाई कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही 17 जुलाई से बिजली आपूर्ति व्यवस्था नियमित हो जायेगी. गौरतलब है कि शांति समिति की बैठक में साफ-सफाई व बिजली का मुद्दा पूरी तरह छाया रहा. शहर के मेन रोड में इन दिनों लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए भी प्रशासन से अपील की गयी.
शांति समिति की बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कहा कि प्रशासन की विफलता के कारण ही मेन रोड में प्रतिदिन जाम लग रहा है. एसडीओ ने लोगों को आश्वस्त किया कि गुरुवार की शाम तक जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदल कर बिजली सप्लाइ की बाधा को दूर कर लिया जायेगा. सुरक्षा को लेकर उन्होंने आश्वस्त किया कि विभिन्न चौक चौराहों के अलावा मसजिद व ईदगाह के समीप भी सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे. उन्होंने दुकानदारों से भी मार्गो को अवरुद्ध न करने की अपील की.
मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह, अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अंजनी कुमार भी मौजूद थे. नगर थाना के अतिरिक्त सहायक थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने लोगों से लावारिस शवों को जलाने या दफनाने के लिए एक कमेटी गठित करने की अपील की.
बैठक में जिला पार्षद अनवर भट्ट, मुसलिम पर्व समूह के अध्यक्ष नेजाम खां कल्लू, श्रवण वर्णवाल, मुकेश विद्यार्थी, अल्लाह उद्दीन उर्फ मच्छड़, चांद अंसारी, समाजसेवी संजय कुमार, रवि शंकर शास्त्री, आबिद हुसैन आदि उपस्थित थे.