नवादा कार्यालय: मतदाता सूची में हो रहे सुधार को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की चार सदस्यीय जांच टीम ने मंगलवार को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. मतदाता सूची में किसी तरह की गड़बड़ी न रह जाये इसको सुनिश्चित करने के लिए ही आयोग ने टीम भेजी है. टीम का नवादा जिले में यह पहला दौरा है. टीम में आइएएस राजीव रंजन सिंह, आयोग के अवर सचिव एके पाठक, अविनाश कुमार व प्रशाखा पदाधिकारी राकेश कुमार शामिल हैं.
टीम ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिले में चल रहे कार्यक्रम की समीक्षा की. अब तक प्राप्त किये गये फॉर्म की समीक्षा की. मतदाताओं के मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी व आधार नंबर प्राप्त करने की प्रगति को जाना. इसके अतिरिक्त जिले के सभी बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल किया.
जांच टीम ने समाहरणालय स्थित कॉमन सर्विस सेंटर व लिंक सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को इसमें सुधार के लिए निर्देश दिया. टीम ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ललन जी की उपस्थिति में राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चल रहे कार्यक्रम के बारे में फीडबैक लिया.
कार्यक्रम की सफलता के लिए उनसे सुझाव भी मांगा. राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने व कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की. जांच टीम ने ईपिक वितरण, दोहरी प्रविष्टियां आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. बैठक में अपर समाहर्ता महर्षि राम, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजाैली शंभु शरण पांडेय, डीसीएलआर नवादा नंद किशोर चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा, जदयू के जीवन लाल चंद्रवंशी, राजद के महेंद्र यादव, सीपीआइ के अजरुन सिंह, भाजपा के राजेश कुमार श्री, लोक समता पार्टी के राजेंद्र प्रसाद, बसपा के सरोज कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.