नवादा (नगर): सीबीएसइ 10वीं के रिजल्ट में जिले का शानदार प्रदर्शन रहा है. ज्ञान भारती, मॉडर्न इंगलिश स्कूल, मानस भारती एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सहित सभी स्कूलों का रिजल्ट बेहतर है. मानस भरती एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स के 125 स्टूडेंट्स परीक्षा में भाग लिये थे. इसमें 85 विद्यार्थी बोर्ड बेस्ड व 40 विद्यार्थियों ने स्कूल बेस्ड परीक्षा दिये थे.
स्कूल के नमन, गुलशन गौरव व अनन्या ने बोर्ड बेस्ड में 10 सीजीपीए व बैजनाथ, अकरम हुसैन, गौतम शर्मा, पवन सिंह आदि ने स्कूल बेस्ड परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. स्कूल के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त किया है. निदेशक प्रो अरविंद कुमार ने सफलता पर बधाई दी है. दयाल पब्लिक स्कूल के 96 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया. इसमें नौ विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए व 26 ने नो नौ से अधिक सीजीपीए प्राप्त किया है. स्कूल में शत-प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त हुआ है.
सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण निकालने में समस्या हो रही थी. परीक्षार्थी व अभिभावक रिजल्ट जानने के लिए मोबाइल, कंप्यूटर से जूझते रहे. देर शाम तक रिजल्ट नहीं निकल पा रहा था. ज्ञान भारती का रिजल्ट जिले में लाजवाब रहा. स्कूल के 44 विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करके टेन सीजीपीए प्राप्त किया. 316 परीक्षार्थियों में 44 टेन सीजीपए व दो सौ से अधिक विद्यार्थियों ने नौ सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त किया है.
स्कूल के सफलता पर प्रबंधन समिति ने खुशी जताया है व सफल विद्यार्थियों को शुभकामना दिया. मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है. सभी छात्रों को बोर्ड बेस्ड के तहत परीक्षा दी थी.
इसमें 19 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए व 25 विद्यार्थियों ने 9.8 सीजीपीए प्राप्त किया है. 9 सीजीपए सुपर अंक लाने वालों की संख्या भी काफी अधिक है. विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज कुमार व प्राचार्य केसी चौधरी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.