नवादा (नगर): जीवन दीप पब्लिक स्कूल की इंद्राणी गौतम ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिला टॉपर बनी. मां सुनीता कुमारी व पिता डॉ उमेश कुमार की बेटी इंद्राणी ने सीबीएसइ 12 वी की परीक्षा में 475 अंक प्राप्त किया है. जिले में यह सर्वाधिक है. ए प्लस ग्रेड के साथ वह सफल हुई है. इंद्राणी ने कहा कि कड़ी मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई है.
सफलता का क्षेत्र वह माता पिता व गुरुजन को देती है. जीवन दीप पब्लिक स्कूल के 19 विद्यार्थियों में से 12 पास हुई है. पांच का रिजल्ट पेंडिंग है. जबकि, दो फेल हुए है स्कूल की इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया है.