21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं सुलझा जैन धर्मशाला का विवाद

नवादा कार्यालय : शहर का प्रमुख दिगंबर जैन मंदिर धर्मशाला पिछले कई सालों से विवादों में उलझा है. वर्ष 2008 में विवाद उत्पन्न होने के बाद इसे जिला प्रशासन को सुपुर्द कर चलाया जाने लगा. लेकिन, इस धर्मशाला का विवाद उस वक्त गहरा गया, जब बिहार राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के अध्यक्ष […]

नवादा कार्यालय : शहर का प्रमुख दिगंबर जैन मंदिर धर्मशाला पिछले कई सालों से विवादों में उलझा है. वर्ष 2008 में विवाद उत्पन्न होने के बाद इसे जिला प्रशासन को सुपुर्द कर चलाया जाने लगा. लेकिन, इस धर्मशाला का विवाद उस वक्त गहरा गया, जब बिहार राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के अध्यक्ष गोपाल जैन व सदस्य ज्ञान चंद्र जैन व शरत कुमार जैन ने धर्मशाला को तोड़ कर मार्केट बनाने का प्रस्ताव इस जिले के जैन समाज को दिया, तो मामला भड़क उठा. सोमवार अस्पताल रोड स्थित जैन धर्मशाला में जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के साथ बैठक हुई. स्थानीय लोगों ने इसमें काफी हंगामा किया.

जैन समाज के अभय जैन ने बताया कि बगैर स्थानीय समाज के लोगों की अनुमति के ही धर्मशाला को तोड़ कर मार्केट बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जो सरासर गलत है. उन्होंने बताया कि इसका स्थानीय समाज के लोगों ने विरोध किया है. साथ ही प्रशासन को दिये गये धर्मशाला समाज को वापस करने का भी मांग की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए डीएम को भी लिखा गया है. बोर्ड के गलत रवैये से स्थानीय जैन समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. गौरतलब है कि न्यास बोर्ड ने 20 जून 2008 को भेजे पत्र के अनुसार एक वर्ष के लिए जैन मंदिर समिति नवादा का अधिग्रहण जिला प्रशासन की देख-रेख में दिया गया था, लेकिन सात वर्षो के बाद भी जिला प्रशासन अपने कब्जे में रखे हुए है. न्यास बोर्ड ने 9 जुलाई, 2010 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर धर्मशाला का विवाद समाप्त करने और चुनाव कराने के लिए कमेटी का गठन किया था.

साथ ही जिला प्रशासन से प्रभार वापस लेने का भी निर्णय लिया गया था. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. साथ ही धर्मशाला के भू-भाग पर अवैध कब्जा अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया है. उसे भी मुक्त कराने की मांग की गयी है. गौरतलब है कि शहर के महत्वपूर्ण भू-भाग में बना जैन धर्मशाला आम नागरिकों के लिए भी काफी उपयोगी है, लेकिन विवादों के कारण धर्मशाला का विकास प्रभावित हो रहा है. समाज के लोगों ने इस मामले को लेकर मुख्य मंत्री, बिहार राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड, डीएम सहित बोर्ड के सभी सदस्यों को सूचित कर आवेदन भेजा है. सोमवार को हुई बैठक में अनिल जैन, अभय जैन, पदम जैन, विजय जैन, मनोज जैन, उमेश चंद्र जैन, उदय जैन, कंचन जैन, सुनीता जैन, सोना जैन, सपना जैन, ममता जैन व मीना जैन आदि लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें