नवादा : जेइइ मेन के रिजल्ट के प्रकाशन बाद साइबर कैफे में रिजल्ट देखने के लिए छात्रों की भीड़ लगी रही. एनआइटी व आइआइटी में एडमिशन के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी है. विकास कंप्यूटर सेंटर के विकास कुमार ने कहा कि ज्वाइंट इंट्रेस एक्जाम मेन हो जाने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया देश भर में एक हो गयी है.
परीक्षा समिति द्वारा तय गया कि सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थी 113 अंक, ओबीसी श्रेणी के 70 अंक, एससी श्रेणी के 55 अंक व एसटी श्रेणी के परीक्षार्थी 50 अंक से कम प्राप्त करते हैं तो वह एनआइटी के लिए काउंसिलिंग करेंगे. लेकिन, यदि तय अंक से अधिक प्राप्तांक वाले छात्र छात्रा जेइइ की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. एडवांस परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्रा ही आइआइटी में एडमिशन ले पायेंगे. रिजल्ट आने के बाद छात्रों में खुशी दिख रही है.