27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरों व घरों पर फहरे महावीरी झंडे

नारदीगंज : प्रखंड के विभिन्न गांवों में रामनवमी का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने भगवान महावीर का ध्वज रोपन कर पूजा अर्चना किया. बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित जवानों ने शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सक्रिय दिखे. रजाैली प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में रामनवमी का […]

नारदीगंज : प्रखंड के विभिन्न गांवों में रामनवमी का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने भगवान महावीर का ध्वज रोपन कर पूजा अर्चना किया. बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित जवानों ने शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सक्रिय दिखे.
रजाैली प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में रामनवमी का पर्व काफी धूम-धाम से मनाया गया. लोगों ने अपने घरों में ध्वजारोहन किया व बजरंगबली व भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की. प्रखंड के अमावां, चितरकोली, हरदिया आदि गांवों में मां काली व मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना की गयी. महसई स्थित देवी मंदिर के पास से रामनवमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस रजाैली बाजार का भ्रमण करते हुए वापस देवी मंदिर पर आकर संपन्न हो गया.
नरहट प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में रामनवमी का त्योहार मनाया गया. विभिन्न गांवों के मंदिरों व घरों में ध्वजारोहन किया गया़ बभनौर गांव में जुलूस निकाला गया़ रामनवमी त्योहार के मद्देनजर प्रशासन भी चौकस दिखा़ थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया की बेरौटा, सहगाजीपुर, कानूनगो बिगहा, अकरी व बभनौर में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है़
अकबरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, रामनवमी के मौके पर आकर्षक शोभायात्रा निकाली गयी. यह पचरूखी, अकबरपुर हाट, पांती बाजार का भ्रमण किया़ शोभा यात्रा के साथ थानाध्यक्ष उमाशंकर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए अकबरपुर चौक, पचरूखी, मसजिद के पास सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. शोभा यात्रा की वीडियोग्राफी भी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें