21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा-सासाराम रेलखंड की बढ़ेगी सुरक्षा

सासाराम (नगर) : आरा–सासाराम रेलखंड पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है. रेल एसपी (पटना) ने खंड पर सुरक्षा तंत्र को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से कई एहतियाती कदम उठाये हैं. यदि सरकार अधिकारी के प्रस्ताव पर अपना मुहर लगा देती है, तो रेल खंड पर […]

सासाराम (नगर) : आरासासाराम रेलखंड पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है. रेल एसपी (पटना) ने खंड पर सुरक्षा तंत्र को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से कई एहतियाती कदम उठाये हैं.

यदि सरकार अधिकारी के प्रस्ताव पर अपना मुहर लगा देती है, तो रेल खंड पर आये दिन घटने वाली घटनाओं पर विभाग को नजर रखने में सहुलियत हो जायेगी.

विभाग को भेजे प्रस्ताव में एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने नोखा, बिक्रमगंज पीरो में नये रेल थाना, डेहरी जीआरपी (पीपी) को थाने का दर्जा देने तथा सासाराम में राजकीय रेल पुलिस(जीआरपी) अनुमंडलीय कार्यालय स्थापित कर उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी उसके अनुरूप अन्य अधिकारियों सुरक्षा बल की तैनाती करने को कहा है.

इससे सासाराम अनुमंडल रेल क्षेत्र में पड़ने वाले आरासासाराम गयामुगलसराय रेल खंड पर चलने वाली ट्रेनों की सुरक्षा घटने वाली घटनाओं पर आसानी से नजर रखा जा सके. सासाराम रेल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पूरब में डेहरी, पश्चिम में कर्मनाशा, उत्तर में आरा तक के स्टेशन को शामिल किये जाने की संभावना है.

गौरतलब है कि 2009 में पूर्ण रूप से शुरू आरासासाराम रेल खंड के प्रमुख स्टेशनों पर जीआरपी थाना खोलने की मांग राजनीतिक दलों, स्वयंसेवी संस्था के लोगों ने विभाग से ट्रेन परिचालन शुरू होने के साथ ही करते रहे थे. 100 किलोमीटर लंबी आरासासाराम रेल खंड राजकीय रेल थाना के लिए अधिसूचित नहीं होने की वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में घटने वाली घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कराने में यात्रियों को काफी परेशानी होती थी.

सासाराम जीआरपी जहां अपने क्षेत्र में घटना नहीं होने की बात एफआइआर दर्ज करने में अक्सर कतराती रहती थी. वही, ट्रेन से कट कर मरनेवालों के पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय थाने का सहारा लेना पड़ता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें