नारदीगज : प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चौरमा की स्थिति बदहाल है. इस स्कूल में शौचालय, किचन शेड के अलावा पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग के माध्यम से विद्यालय प्रधान को शौचालय, किचन शेड व पेयजल की व्यवस्था के लिए रुपये उपलब्ध कराया गया था. बावजूद निर्माण नहीं हो पाया है.
ग्रामीण का कहना है कि विद्यालय प्रधान ने रुपये निकासी कर गटक गये. भवन का निर्माण तो हुआ है, लेकिन रंगरोगन नहीं हो पाया है. विद्यार्थियों को मध्याह्न् भोजन भी मेनू के अनुसार नहीं मिली रहा है. आये दिन विद्यालय से शिक्षक के गायब रहने से छात्रों के भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बुधवार को यही नजारा देखने को मिला. विद्यालय प्रधान निर्मला कुमारी को छोड़ कर बाकी शिक्षक विद्यालय से गायब रहे. इस संबंध में प्रधान शिक्षिका निर्मला कुमारी ने बताया कि शिक्षिका बेबी कुमारी अवकाश पर हैं.
शिक्षक पंकज कुमार दोपहर बाद स्वास्थ्य खराब रहने के कारण आवेदन देकर चले गये. बीइओ शैल कुमारी ने कहा मामले की जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.