24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दंडाधिकारियों को मिला कारण बताओ नोटिस

होली के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप नवादा (सदर) : होली पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीएम व एसपी ने शहर के विभिन्न चौक -चौराहों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. नगर थाना, बुंदेलखंड व कादिरगंज थाना क्षेत्र के 32 स्थानों पर दंडाधिकारियों […]

होली के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप
नवादा (सदर) : होली पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीएम व एसपी ने शहर के विभिन्न चौक -चौराहों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. नगर थाना, बुंदेलखंड व कादिरगंज थाना क्षेत्र के 32 स्थानों पर दंडाधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया था.
इनमें 15 दंडाधिकारी कर्तव्य में लापरवाही बरतते हुए ड्यूटी से गायब पाये गये. इन दंडाधिकारियों को डीएम ललन जी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया. नोटिस अविलंब जवाब देने को कहा गया है.
साथ ही ड्यूटी में लापरवाही करने पर सरकार को सूचित कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा जायेगा. इस आशय की जानकारी वरीय उप समाहर्ता अन्नु कुमार ने दी.
इन अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने के बावजूद अप्रिय घटना नहीं हुई इसे महज संयोग ही कहा जायेगा. अन्यथा किसी घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें