नवादा : हैल्लो मैं बीइओ बोल रहा हूं. क्या प्रार्थना सत्र में सभी शिक्षक मौजूद है. हमें फलां शिक्षक से बात करायें.. कुछ इस तरह के कॉल आपके स्कूल प्रधान के मोबाइल पर भी आ सकते हैं.
विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को शत प्रतिशत लागू करने के लिए अब मोबाइल नेटवर्क के जरिये भी स्कूलों की मॉनिटरिंग किया जायेगा. समय पर विद्यालय खुलना, समय पर बंद होना, सभी शिक्षकों की उपस्थिति आदि विषयों की जांच विभाग सख्ती के साथ करेगा. मशरक की घटना के बाद मिड डे मील बनाने से लेकर खिलाने तक साफ–सफाई एवं पौष्टिकता का खास ख्याल रखने का आदेश दिया गया है.
शिक्षा विभाग स्कूलों में पठन–पाठन का बेहतर माहौल निर्माण करने के लिए कई प्रकार के नये कदम भी उठ रहा है. मोबाइल के जरिये शिक्षकों की उपस्थिति की जांच भी उन्हीं में से एक पहल है.
सदर प्रखंड के बीइओ अनंत कुमार ने इस संबंध में बैठक आयोजित कर स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व संकुल समन्वयकों को जरूरी जानकारी दे चुके हैं. बीइओ ने कहा कि शिक्षक निश्चित रूप से स्कूल समय से उपस्थिति रहे तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लागू कर बच्चों में उत्तरोत्तर विकास में भागीदारी बनें.