Advertisement
रात तक चलती रही नीलामी की कार्रवाई
नवादा (सदर) : छह साल बाद पहाड़ों के उत्खनन को लेकर सरकारी निर्देश के आधार पर जिले के दो स्टोन ब्लॉक रजौली व भदोखरा गोनी के नीलामी की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई. हालांकि, वित्तीय निविदा खुलने के साथ डीएम ललन जी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय टीम नीलाम पत्रों की जांच में जुटी रही. […]
नवादा (सदर) : छह साल बाद पहाड़ों के उत्खनन को लेकर सरकारी निर्देश के आधार पर जिले के दो स्टोन ब्लॉक रजौली व भदोखरा गोनी के नीलामी की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई.
हालांकि, वित्तीय निविदा खुलने के साथ डीएम ललन जी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय टीम नीलाम पत्रों की जांच में जुटी रही. समाचार लिखे जाने तक जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. जानकारी के अनुसार, रजौली के छह व भदोखरा के 11 ब्लॉकों की नीलामी होनी है.
इसके लिए कुल 168 निविदा दाताओं ने बीओक्यू खरीदे हैं. इनमें से रजौली के लिए 34 व भदोखरा के लिए 47 निविदा दाताओं ने निविदा पत्र भरे. इनसे चार करोड़ 47 लाख 11 हजार 65 रुपये प्राप्त होंगे. नीलाम पत्रों के अग्रिम जमानत राशि से 44 लाख 67 हजार 489 रुपये विभाग को प्राप्त हुए हैं.
प्रक्रिया के अनुसार, निविदा कनफर्म होने पर 20 प्रतिशत की जमा राशि तुरंत भुगतान करना होगा. शेष निविदा धारक को पांच किस्तों में देय होगी. जिला खनन पदाधिकारी शैलेंद्र महतो ने बताया कि बंदोबस्ती की प्रक्रिया पांच साल के लिए होगी. निविदा धारक को तीन महीने के अंदर माइनिंग प्लान विभाग को सौंपना होगा. इन्होंने कहा कि निविदा खुलने के बाद ऑफर राशि के बाद डाक की प्रक्रिया होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement