नवादा (कार्यालय) : बैंक लूट की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने शनिवार की रात हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. रविवार को नगर थाने में एसपी डॉ परवेज अख्तर ने बताया कि कोलकाता के दमदम जेल में बंद रिम्मी नामक अपराधी के नेतृत्व में योजना बनायी गयी थी. उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुख्य शाखा को लूटने की योजना थी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिम बंगाल के लेक निवासी भोला हलधर व बौड़ा गाछा निवासी अशरफुल मुल्ला, आरा के चांदखौरी निवासी रंजीत कुमार सिन्हा व बिहारी नील निवासी विनय कुमार के अलावा नवादा जिले के मुसलिम रोड निवासी बंटी कुमार व नवीननगर निवासी विक्की उर्फ हिमांशु कुमार शामिल हैं. अपराधियों के पास से तीन कट्टे, 13 कारतूस, दो छेनी, एक हथौड़ा, एक खंती, एक स्क्रू ड्राइवर व एक इंडिगो कार सहित पांच मोबाइल बरामद किये गये.
नवादा से गिरफ्तार दोनों अपराधियों की रिम्मी के साथ दोस्ती थी. रिम्मी ने जेल में ही बंटी व विक्की को बैंक लूटने की योजना तैयार करने को कहा था. इसके लिए उसने कोलकाता के भोला हलधर व अशरफुल्ला को पटना भेजा. इसके बाद दोनों फतुहा पहुंचे, वहां से आरा के अपराधियों के साथ इंडिगो कार में सवार होकर नवादा पहुंचे.