24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल शोषण से मुक्ति का चल रहा अभियान

नवादा (नगर): जी टीवी द्वारा चलाये गये बाल शोषण से मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किड्जी स्कूल द्वारा किया गया. सदर एसडीओ राजेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद यादव व समाजसेवी आरपी साहू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि बच्चों को सही गाईडेंस देकर ही शोषण को रोका जा सकता है. […]

नवादा (नगर): जी टीवी द्वारा चलाये गये बाल शोषण से मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किड्जी स्कूल द्वारा किया गया. सदर एसडीओ राजेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद यादव व समाजसेवी आरपी साहू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि बच्चों को सही गाईडेंस देकर ही शोषण को रोका जा सकता है.

निदेशक राकेश रंजन ने स्कूल में हुए कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि किड्जी स्कूल देश भर में बाल शोषण के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान से जोड़ने के लिए स्कूल के बच्चों द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों, शिक्षाविदों व आम नागरिकों को ब्लू रिबन भी लगाया गया. स्कूल में बाल शोषण के प्रति दृष्टिकोण साफ करने तथा लोगों को इसके खिलाफ जागृत करने हेतु अभिभावकों के साथ कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बताया कि बच्चों की भावनाओं को समझना अत्यंत ही आवश्यक है.

बच्चे अच्छा करे इसके लिए हर वक्त प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. मार्केटिंग मैनेजर अभय शुक्ला, प्रिंसिपल राजेश कुमार वर्मा, काउंसेलर सत्यम सह निदेशक अंजलि कुमारी आदि ने कहा कि बच्चों की मनोभावना को समझाना होगा. आज छोटे-छोटे बच्चे तनाव में आकर सुसाइड कर रहे है. छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार जैसे घृणित अपराध बढ़ा है.

इन सबके खिलाफ जी टीवी नेटवर्क द्वारा आई केयर चाइल्डहुड अभियान चलाया गया है. इसमें नवादा किड्जी कदम मिला कर काम कर रहा है. कार्यक्रम के बाद शिक्षिका बबीता श्रीवास्तव, प्रीति कुमारी, सुलेखा कुमारी, संध्या कुमारी, पूनम कुमारी, प्रिंस कुमार के साथ अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने शोभा यात्र निकाला. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के साथ डीएम, एसपी, एडीएम, सदर एसडीओ सहित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में उपस्थित आम लोगों, शिक्षकों व स्कूली छात्र-छात्रओं को ब्लू रिबन लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें