21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथी दुकानदारों का होगा सर्वे

नवादा (नगर) : फुटपाथ विक्रेताओं के विकास के लिए सर्वेक्षण का काम कराया जा रहा है. यह बातें नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के सदस्यों ने कहीं. बुधवार को टाउन हॉल के मैदान में हुई बैठक में शहर के ठेला व वेंडर दुकानदारों के साथ बातचीत कर फुटपाथ विक्रेताओं के सर्वे के […]

नवादा (नगर) : फुटपाथ विक्रेताओं के विकास के लिए सर्वेक्षण का काम कराया जा रहा है. यह बातें नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के सदस्यों ने कहीं. बुधवार को टाउन हॉल के मैदान में हुई बैठक में शहर के ठेला व वेंडर दुकानदारों के साथ बातचीत कर फुटपाथ विक्रेताओं के सर्वे के बारे में बताया गया.
नासवी के प्रतिनिधि संजीव कुमार ने कहा कि फरवरी, 2014 में आजीविका की सुरक्षा व रोजगार का विनयमन अधिनियम पारित हुआ है. प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा संवर्धन कार्यक्रम के तहत फुटपाथ दुकानदारों के जीवन में बेहतरी लाने का प्रयास किया जा रहा है. नगर निकाय क्षेत्रों में इसलिए फुटपाथ दुकानदारों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. सर्वेक्षण का मुख्य लाभ यह है कि फुटपाथी दुकानदारों को रोजगार प्रमाणपत्र मिलेगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना बैंक खता व ऋण सुविधाओं का लाभ भी दुकानदारों को मिलेगा. आजीविका संरक्षण व रोजगार कानून के अंतर्गत टाउन वेडिंग समिति का गठन का प्रावधान है.
समान बेचने एवं नहीं बेचने के स्थान का निर्धारण होगा. वेंडरों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. शहर फुटपाथ संघ के सदस्यों के साथ हुए बैठक में दुर्गा प्रसाद गुप्ता, उमेश गोस्वामी, दिलीप कुमार, गणोश पाठक, लानो गोस्वामी, राजीव रजक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें