21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही दिशा देने की जरूरत : डीएम

नवादा : जिले में अमन चैन व शांति व्यवस्था को बहाल करने के उद्देश्य से जिला शांति समिति की बैठक सोमवार को डीएम आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में हुई. समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि जिले के संवेदनशील स्थलों पर बार-बार अशांति होना काफी दुखद है. सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से […]

नवादा : जिले में अमन चैन व शांति व्यवस्था को बहाल करने के उद्देश्य से जिला शांति समिति की बैठक सोमवार को डीएम आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में हुई. समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि जिले के संवेदनशील स्थलों पर बार-बार अशांति होना काफी दुखद है.

सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से आम लोगों को ही नुकसान उठाना पड़ता है. इससे लोगों के रोजगार भी बाधित होता है. विकास कार्य अवरुद्ध होता है. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक बुलाने का मुख्य उद्देश्य अमन व शांति बना कर रमजान, ईद, होली, दशहरा जैसे त्योहारों को सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाना है.

पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि यदि जनता जागरूक होगी तो असामाजिक तत्वों को गलत काम करने से रोक सकती है. कानून सभी के लिए बराबर काम करता है.

बैठक में शामिल सदस्यों से एसपी ने कहा कि मस्तानगंज के पास नया पुलिस पिकेट खोलने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के पास भवन देखा जा रहा है. उन्होंने सदस्यों से शांति बनाने में मदद करने की अपील की व अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा. बैठक में शामिल लोजपा जिलाध्यक्ष मसीहउद्दीन ने कहा कि संवादहीनता के कारण शांति भंग होती है.

लागों को एक-दूसरे पर आरोप लगाने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. जदयू नेता ने कहा कि बार-बार मस्तानगंज के पास होने वाली घटना से जिले की छवि बिगड़ रही है. सबको मिला कर शांति कायम करने के लिए प्रयास करने की जरूरत है. सीपीआइ नेता उमेश प्रसाद ने चंदा वसूलने पर रोक लगाने की मांग की.

नगर पूजा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार ने संकट मोचन मंदिर के पास शनिवार व मंगलवार को पुलिस की व्यवस्था किये जाने की मांग की. बजरंग दल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप ने कहा कि असामाजिक तत्व के लोग छोटे-छोटे मुद्दे को बढ़ा-चढ़ा कर अफवाह फैलाते हैं.

वैसे लोगों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने की जरूरत है. बैठक में शामिल सदस्यों ने सजग प्रहरी बन कर समाज में अमन-चैन की व्यवस्था बनाने की अपील की. सदस्यों ने भी संवेदनशील स्थलों पर बिजली, पानी व पुलिस गश्त की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.

बैठक में सदर एसडीओ दीवान जफर हुसैन खां, रजौली एसडीओ शिव कुमार राउत, एसडीपीओ सहरियार अख्तर, ओएसडी विनय कुमार मंडल, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, एसडीपीओ रजौली सैर्फरहमान, शांति समिति के सदस्य व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें