नरहट : उत्तराखंड के केदार नाथ समेत कई स्थानों पर हुई व्यापक तबाही में हजारों लोगों की जानें गयी व हजारों हजार लोग भयानक त्रसदी से जूझ रहे हैं. त्रसदी ङोल रहे लोगों को राहत दिलाने के लिए बुधवार को प्रखंड बीआरसी में नियोजित शिक्षकों ने बैठक कर एक दिन का वेतन आपदा पीड़ितों को देने की घोषणा की.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे रवींद्र कुमार ने बताया कि ईश्वर की महाविनाशकारी लीला ने हजारों लोगों को लील लिया. हजारों हजार लोग बेघर हो गये हैं. शिक्षकों ने आपदा में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना भी की. मौके पर अनिल कुमार, धर्मेद्र कुमार, मुकेश कुमार, रामानुज सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार, मो जावेद हुसैन सहित कई शिक्षक मौजूद थे.