नवादा : नगर पर्षद द्वारा लाखों रुपये की लागत से खरीदी गयी सिंकिंग मशीन प्रशिक्षित कर्मचारी की कमी के कारण पिछले दो माह से बेकार पड़ी है. शौचालय की टंकी को साफ करने में उपयोग आने वाली सिंकिंग मशीन की खरीदारी पर नगर पर्षद ने चार लाख 63 हजार रुपये खर्च किये हैं.
लेकिन, गौर करने वाली बात यह है कि इस मशीन को चलाने के लिए अब तक किसी कर्मचारी को प्रशिक्षण नहीं दिया गया है, जिसके कारण यह मशीन कार्यालय में बेकार पड़ा है. नगर पर्षद कार्यालय में टंकी साफ कराने के लिए सिकिंग मशीन की बुकिंग कराने लोग पहुंच रहे हैं, जिसे कर्मचारी तरह-तरह का बहाना बना कर टाल देते हैं.
सशक्त समिति की बैठक में एक टंकी की सफाई के लिए ढाई हजार रुपये तय की गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने कहा कि स्थानीय सफाई कर्मचारियों को एक बार प्रशिक्षण दिया गया है, लेकिन वे लोग पूरी तरह ट्रेंड नहीं हो पाये हैं. दोबारा प्रशिक्षण के लिए इंजीनियर से संपर्क किया जा रहा है. जल्द ही कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.