वारिसलीगंज : महिला से दुष्कर्म की घटना प्रशासन की लाख सतर्कता के बावजूद रुकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार की आधी रात को थाना क्षेत्र के सफीगंज गांव में ही एक ऐसी ही घटना का परदाफाश हुआ है, जब घर में सो रही अकेली महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने मुंह काला करने का प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार, सफीगंज गांव निवासी मो सहजाद की पत्नी अजमेरी खातून अपने घर में अकेली सो रही थी. घर में अकेली महिला को देख गांव के ही मो अली उद्दीन खां का 28 वर्षीय पुत्र मो गुफरान घर में घुस गया. महिला के चिल्लाने पर उसका मुंह बंद कर दिया. लेकिन, महिला ने सामने पड़े प्रेशर कूकर के ढक्कन ने उसके सिर पर बार कर दिया व चिल्लाने लगी. आवाज सुन कर आसपास लोग आये युवक को पकड़ लिया.
लोगों ने रात में ही थाने को इसकी सूचना दे दी. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया. प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टरों उसे सदर अस्पताल नवादा भेज दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि इलाज के बाद युवक से पूछताछ कर कार्रवाई की जायेगी.