30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी जांच के बाद परीक्षा केंद्रों में दिया गया प्रवे

आइटीआइ की प्रवेश परीक्षा के कारण सुबह से ही जिला मुख्यालय में रही भीड़-भाड़, बनाये गये थे 18 केंद्रनवादा : आइटीआइ प्रवेश परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में भीड़-भाड़ देखी गयी. परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थी सुबह से ही जुगत लगाते दिखे. 11 बजे से शुरू होने वाले आइटीआइ प्रवेश परीक्षा के लिए […]

आइटीआइ की प्रवेश परीक्षा के कारण सुबह से ही जिला मुख्यालय में रही भीड़-भाड़, बनाये गये थे 18 केंद्र
नवादा : आइटीआइ प्रवेश परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में भीड़-भाड़ देखी गयी. परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थी सुबह से ही जुगत लगाते दिखे. 11 बजे से शुरू होने वाले आइटीआइ प्रवेश परीक्षा के लिए प्रशासन ने सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर गतिविधियां शुरू कर दी.

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सीट प्लानिंग की लिस्ट केंद्रों के बाहर लगाया था. परीक्षार्थी सीट प्लानिंग के अनुसार, अपना स्थान ढूढ़ने में व्यस्त दिखे. परीक्षा केंद्र पर सख्ती से जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था. पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी व शिक्षण संस्थान के कर्मी व्यस्त रहे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में आइटीआइ की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी. इसको लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये थे. चार स्तरीय मजिस्ट्रेट व सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. नगर के 18 परीक्षा केंद्रों पर आठ हजार 826 छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.

भागलपुर, मुंगेर आदि जिले से आये परीक्षार्थियों के लिए जिले में सुबह 11 बजे से एक बज कर 15 मिनट तक परीक्षा का संचालन हुआ. 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने व उत्तर पुस्तिका भरने के लिए किया गया था. परीक्षा संचालन को लेकर उड़नदस्ता टीम विभिन्न केंद्रों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. कन्हाई इंटर स्कूल के केंद्राधीक्षक रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन लिया गया है. प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है.

अफरातफरी का माहौल

आइटीआइ प्रवेश परीक्षा समाप्ति के बाद स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. हजारों परीक्षार्थी एक साथ स्टेशन पर जुटने लगे. गया-हावड़ा एक्सप्रेस के स्टेशन पर पहुंचते ही परीक्षार्थियों ने उस पर कब्जा जमा लिया. भागलपुर, मुंगेर आदि क्षेत्र की ओर जाने के लिये एक्सप्रेस ट्रेन सबसे बेहतर गाड़ी है.

इस कारण परीक्षार्थी व उनके साथ आये अभिभावकों ने इसी ट्रेन को पकड़ना मुनासिब समझा. परीक्षार्थियों की भीड़ ट्रेन के डिब्बों के साथ इंजन, ट्रेन की छत आदि पर बैठ गयी. रेलवे स्टेशन पर इस बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. परीक्षार्थियों की भीड़ रिजर्वेशन व एसी बोगियों को भी नहीं बख्शा. पुलिस ने काफी कठिनाई के बाद ट्रेन को खुलवाया.

अनियंत्रित हो गयी भीड़

आइटीआइ परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में अफरातफरी का माहौल बन गया. रेलवे स्टेशन प्रबंधन द्वारा बढ़ी भीड़ को संभालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. इसके कारण माहौल बिगड़ गया. सैकड़ों यात्री एक्सप्रेस ट्रेन से उतर गये. जिला प्रशासन को शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था की गयी थी, लेकिन परीक्षा समाप्ति के बाद की स्थिति संभालने में प्रशासन असफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें