हिसुआ : रविवार को संपन्न हुए नवादा जिला पत्रकार संगठन के वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से अरविंद कुमार रवि को संगठन का अध्यक्ष चुना गया है. इसके अलावा अशोक कुमार को सचिव व उदय कुमार भारती को दोबारा कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले नगर स्थित डीएल उच्च विद्यालय में नवादा जिला पत्रकार संगठन के प्रखंड प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई.
प्रतिनिधियों ने नयी कार्यकारिणी का गठन किया. नयी कार्यकारिणी में यमुना प्रसाद व अशोक कुमार को उपाध्यक्ष, सतीश कुमार व अशोक कुमार राय को संयुक्त सचिव, मुकेश कुमार सिन्हा को संगठन मंत्री, सर्वेश कुमार गौतम को कार्यालय मंत्री, तुलसी प्रसाद को अंकेक्षक का पद दिया गया.
अध्यक्ष अरविंद कुमार रवि ने संगठन की गरिमा बनाये रखने का संकल्प दोहराया है. बैठक में रवींद्र कुमार पांडेय, विनय कुमार, पंकज कुमार आर्य, मो खालिद अनवर, सुनील कुमार, रवींद्र सिन्हा, प्रेम कुमार, अमरेंद्र मिश्र आदि उपस्थित थे.