21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारदीगंज में सुपौल के बालक की हत्या, गुप्तांग को काट फेंका

नवादा/सुपौल : नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर अकौना गांव के समीप पंचाने नदी के पूर्वी किनारे पर एक 10 वर्षीय बालक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने बालक के पेट को भी फाड़ दिया और उसके गुप्तांग को काट कर फेंक दिया. घटनास्थल पर बालक का फोटो व पर्स फेंका हुआ […]

नवादा/सुपौल : नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर अकौना गांव के समीप पंचाने नदी के पूर्वी किनारे पर एक 10 वर्षीय बालक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने बालक के पेट को भी फाड़ दिया और उसके गुप्तांग को काट कर फेंक दिया.

घटनास्थल पर बालक का फोटो व पर्स फेंका हुआ था. पर्स में पैसा नहीं था. पुलिस ने जहां से बालक का शव बरामद किया, उससे 20 मीटर की दूरी पर उसकी हत्या की गयी थी, जहां काफी मात्रा में खून गिरा हुआ था और उसका चप्पल भी वहीं पड़ा था. मृतक की पहचान नारदीगंज बाजार निवासी मो आरिफ मियां के 10 वर्षीय नाती जाबेद एराखी के रूप में की गयी है.
बालक का शव मंगलवार की दोपहर में मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर आसपास के हजारों लोग जुट गये. जाबेद नारदीगंज स्थित बेसिक विद्यालय में छठी कक्षा का छात्र था. थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव, एसआइ रामकृपाल यादव, एएसआइ फारूक अंसारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की.
डीएसपी विजय कुमार झा भी ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की. इस संबंध में डीएसपी का कहना था कि बालक की हत्या हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. इस घटना में शरीक लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. जानकारी के अनुसार, जाबेद अपनी मां गुलशन प्रबीण के साथ नारदीगंज बाजार स्थित अपने ननिहाल में बचपन से ही रहता था. वह आरिफ का एकमात्र नाती था.
वह मूल रूप से सुपौल जिले के बाली गांव का रहनेवाला था. उसके पिता का नाम मो असलम था. करीब नौ वर्ष पूर्व असलम ने अपनी पत्नी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता कर तलाक दे दिया था. तब से गुलशन प्रबीण अपने पिता के साथ रह रही थी. जाबेद नारदीगंज बाजार में नींबू व अन्य फल बेचा था.
वह सोमवार की शाम पांच बजे दुकान से एक गेंद खरीद कर खेलने के लिया गया, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. मंगलवार की दोपहर में उसका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. परिजनों ने किसी से कोई विवाद होने से इन्कार किया है. परिजनों ने प्रशासन से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें