नवादा : शहर के मेन रोड प्रसाद बिगहा स्थित होटल भोजपुरी सिटी पैलेस में रविवार को एक संदिग्ध की तलाश में पुलिस के स्वाट टीम द्वारा छापेमारी की गयी थी. लेकिन वहां बरामद रजिस्टर के आधार पर जिस संदिग्ध राहुल की तलाश की जा रही थी, उसके साथ एक महिला के होने की जानकारी भी रजिस्टर से मिला.
Advertisement
संचालक ने देह व्यापार मामले को लेकर छापेमारी से किया इन्कार
नवादा : शहर के मेन रोड प्रसाद बिगहा स्थित होटल भोजपुरी सिटी पैलेस में रविवार को एक संदिग्ध की तलाश में पुलिस के स्वाट टीम द्वारा छापेमारी की गयी थी. लेकिन वहां बरामद रजिस्टर के आधार पर जिस संदिग्ध राहुल की तलाश की जा रही थी, उसके साथ एक महिला के होने की जानकारी भी […]
लेकिन यहां देह व्यापार की बातों को लेकर सुर्खियों में आया होटल को संचालक ने खारिज कर दिया. होटल संचालक भोला भोजपुरी ने बताया कि शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में रहने वाले ऐसे होटलों में गलत काम नहीं किया जाता है.
यहां जो भी लोग ठहरे थे उनका प्रुफ लिया गया. जिन लोगों के बारे में देह व्यापार की बात कही गई वह सभी पति-पत्नी थे. उन्होंने कहा कि होटल भोजपुरी सिटी पैलेस में ऐसा कोई भी रिकार्ड नहीं है. यहां आने वाले लोगों का आई कार्ड के आधार पर ठहरने की अनुमति दी जाती है. इस तरह का कोई मामला हमारे यहां नहीं हुआ है.
पुलिस ने एक संदिग्ध अपराधी की तलाश में तलाशी ली है. लेकिन होटल के संचालक को हर आदमी के नेचर का जानकारी नहीं होता है. हम पुलिस को सहयोग करने के लिए उनके साथ हैं. उन्होंने बताया कि इस होटल के प्रति आज तक कभी कोई दाग नहीं लगा है. यहां जो भी लोग ठहरते हैं उनका जांच अब बारिकी से किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement