Advertisement
पुलिस ने नहीं किया अब तक जब्त
रजौली : थाना क्षेत्र के बांके मोड़ स्थित बंद पड़े मनेर ढावा के समीप करीब दो वर्षों से लावारिस हालत में एक वैगनआर पड़ी हुई है. इसकी खोज खबर लेने वाला कोई नहीं है. मनेर ढावा के तात्कालिक संचालक संजय कुमार यादव ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले जब होटल का संचालन कर रहे […]
रजौली : थाना क्षेत्र के बांके मोड़ स्थित बंद पड़े मनेर ढावा के समीप करीब दो वर्षों से लावारिस हालत में एक वैगनआर पड़ी हुई है. इसकी खोज खबर लेने वाला कोई नहीं है.
मनेर ढावा के तात्कालिक संचालक संजय कुमार यादव ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले जब होटल का संचालन कर रहे थे, तो वाहन लेकर आए व्यक्ति के द्वारा गाड़ी खराब होने की बात बता कर मिस्त्री लाने कह कर चला गया. इसे कई दिनों तक नहीं आने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी.
लेकिन, रजौली पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. थाने से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर यह ढावा स्थित है. थाना परिसर से जब भी गश्ती वाहन गश्त करने निकलती है, तो सामने ही लावारिस अवस्था में यह दिखाई देता है.
उसके बाद भी पुलिस द्वारा ऐसा करना उसके निकम्मेपन को दर्शाता है. लावारिस हालत में पड़ी वैगनआर का नंबर डब्लूबी 02 पी 5513 है. प्रभारी थानाध्यक्ष रमेंद्र कुमार बताते हैं कि मुझे इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. इससे उस वाहन की जांच नहीं की गयी है. सूचना मिली है. लावारिस हालत में रही वैगनआर की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement