21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरदला में नक्सल प्रभावित बूथों का किया गया सत्यापन

सिरदला : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नवादा जिला अभियान एसपी कुमार आलोक व सिरदला पुलिस ने एक प्रखंड के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से भौतिक सत्यापन कर बूथों की वस्तु स्थिति का जायजा लिया.टीम का नेतृत्व अभियान एसपी कुमार आलोक व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप […]

सिरदला : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नवादा जिला अभियान एसपी कुमार आलोक व सिरदला पुलिस ने एक प्रखंड के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से भौतिक सत्यापन कर बूथों की वस्तु स्थिति का जायजा लिया.टीम का नेतृत्व अभियान एसपी कुमार आलोक व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से की.
कुमार आलोक ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला से प्राप्त निर्देश पर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बूथ खटांगी, मढ़ी कलौनदा, एकम्बा, लोहगढ़वा, दुआरी, चौकिया, रामराईचक, करिगिध्धि, परना डाबर, बलुआतरी, पांडेडीह, जेहलडीह, बांधी, भरसंडा, हेमजा भारत, शेरपुर, खरौन्ध, केंदुईयातांड, नावाडीह आदि मतदान बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया है.जीसमें मतदान बूथों में रैंप है या नहीं, महिला व पुरूषों के लिए सेपरेट शौचालय की सुविधा, कमरे में प्रवेश व निकासी का रास्ता, मतदान केंद्र के मुख्यमार्ग की वस्तु स्थिति आदि को देखा गया.
उन्होंने बताया कि आगमी 2019 लोकसभा चुनाव में सिरदला थाना क्षेत्र के करीब 25 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है.जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष एहतियात को लेकर प्रखंड के नक्सल प्रभावित बूथ केंद्र का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के पश्चात संबंधित अधिकारी को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने विद्यालय का शौचालय, साफ सफाई, पानी की व्यवस्था, बिजली की जांच की. मौके पर एसएसबी के जवान व सैप जवान इत्यादि शामिल थे.
सिरदला : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नवादा जिला अभियान एसपी कुमार आलोक व सिरदला पुलिस ने एक प्रखंड के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से भौतिक सत्यापन कर बूथों की वस्तु स्थिति का जायजा लिया.टीम का नेतृत्व अभियान एसपी कुमार आलोक व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से की.
कुमार आलोक ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला से प्राप्त निर्देश पर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बूथ खटांगी, मढ़ी कलौनदा, एकम्बा, लोहगढ़वा, दुआरी, चौकिया, रामराईचक, करिगिध्धि, परना डाबर, बलुआतरी, पांडेडीह, जेहलडीह, बांधी, भरसंडा, हेमजा भारत, शेरपुर, खरौन्ध, केंदुईयातांड, नावाडीह आदि मतदान बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया है.जीसमें मतदान बूथों में रैंप है या नहीं, महिला व पुरूषों के लिए सेपरेट शौचालय की सुविधा, कमरे में प्रवेश व निकासी का रास्ता, मतदान केंद्र के मुख्यमार्ग की वस्तु स्थिति आदि को देखा गया.
उन्होंने बताया कि आगमी 2019 लोकसभा चुनाव में सिरदला थाना क्षेत्र के करीब 25 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है.जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष एहतियात को लेकर प्रखंड के नक्सल प्रभावित बूथ केंद्र का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के पश्चात संबंधित अधिकारी को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने विद्यालय का शौचालय, साफ सफाई, पानी की व्यवस्था, बिजली की जांच की. मौके पर एसएसबी के जवान व सैप जवान इत्यादि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें