Advertisement
सुलभ शौचालयों को चालू करवाने की मांग
हिसुआ : नगर पंचायत के गया रोड स्थित नगर पंचायत का सुलभ शौचालय व वहीं पर का आम शौचालय और पेशाबखाना आदि कई दिनों से ठप हो गया है. शौचालय के पीछे की भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण कर भूमि की भराई की बातें सामने आ रही है. लोगों ने नपं से इसे जल्द चालू […]
हिसुआ : नगर पंचायत के गया रोड स्थित नगर पंचायत का सुलभ शौचालय व वहीं पर का आम शौचालय और पेशाबखाना आदि कई दिनों से ठप हो गया है. शौचालय के पीछे की भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण कर भूमि की भराई की बातें सामने आ रही है. लोगों ने नपं से इसे जल्द चालू करनाने की मांग की है. सुलभ शौचालय को बंदोबस्ती पर चलानेवाले ने भी नपं को वस्तु स्थिति से अवगत कराया है.
गौरतलब हो कि नगर पंचायत का उक्त जगह पर काफी भूमि है. पीछे के बड़े रकवे पर इन दिनों खरीद-बिक्री का काम हुआ है. निर्माण का भी काम जारी है. इसी क्रम में कुछ लोगों पर अतिक्रमण कर भूमि की भराई की है जिससे शौचालय की पानी और गंदगी आदि निकासी को बंद हो गया है.
बंदोबस्ती पर चलानेवाले संतोष कुमार ने बताया कि सुलभ शौचालय बंद है, जिससे उसका हर दिन का नुकसान हो रहा है. मामले पर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इस पर एडीएम से दिशा निर्देश मांगा गया है. जल्द ही भूमि की मापी समेत अन्य कार्रवाई होगी. सुलभ शौचालय को जल्द चालू करने का प्रयास होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement