नवादा : मतगणना कार्य को लेकर शनिवार की शाम समाहरणालय में डीएम ललन जी ने जिला स्तरीय बैठक की. इसमें रविवार को नगर भवन में मतगणना सहायक व मतगणना सुपर वाइजरों के प्रशिक्षण को लेकर चर्चा की गयी. दो पालियों में होने वाली प्रशिक्षण में 120-120 कर्मचारी भाग लेंगे.
प्रशिक्षण की पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. इसके अलावा 14 मई को माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण होगा. डीएम ने सुरक्षा को लेकर कई चक्रों में व्यवस्था करने की बात कहीं. मतगणना केंद्र के आस-पास कई ड्रॉप वोट भी बनाये जायेंगे, जिससे होकर लोग केंद्र तक पहुंचेंगे.
वाहन पार्किग के लिए अलग स्थल बनेगा. डीएम ने बैरिकेडिंग की समीक्षा की. साथ ही किस पदाधिकारी को कहां नियुक्त किया जाना है, इस पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान बैठक में विलंब से पहुंचने वाले मध्याह्न् भोजन पदाधिकारी सुधीर कुमार पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया. बैठक में सभी छह विधान सभा के एआरओ व अन्य पदाधिकारियों के अलावा डीडीसी रामेश्वर सिंह, एडीएम महर्षि राम, सदर एसडीओ राजेश कुमार, रजौली एसडीओ अजय तिवारी आदि शामिल थे. बैठक की जानकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने दी.