सिरदला : गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे एसएच 70 गया-रजौली मुख्य मार्ग पर दो बरात वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में एक बराती की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड के रामराज चक मोहनरिया गांव के सुकर भुइंया के बेटे राजेश की बरात कोडरमा के धजाधारी धाम जा रही थी.
सभी बराती महिंद्रा कंपनी की सवारी गाड़ी पर सवार थे. बरात जैसे ही एसएच 70 पर खरौधा गांव के पास पहुंची कि सामने से जमुआवा से भी बरातियों को लेकर आ रही सवारी गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में मोहनरिया के बराती कैलु भुइंया की मौत हो गयी व दोनों तरफ के करीब 50 बराती घायल हो गये. मृतक कैलु भुइंया रजौली के बौधीकलां गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और थाने के सूचना देने के अलावा अन्य वाहनों के माध्यम से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
मोहनरिया के घायल बरातियों का उपचार पीएचसी सिरदला में चल रहा है और जमुआवा के सभी बराती रजौली पीएचसी में इलाज कराने चले गये. समाचार लिखे जाने तक पीएचसी सिरदला में भरती मरीजों में 10 को सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा था. इसमें दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है.