27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूनकी झुनकी बेटी मांगेली,पढ़ल पंडितवा दामाद हो दीनानाथ…

आस्था . नहाय खाय के दिन नदी तालाबों में स्नान के लिए दिखी भीड़ चावल, दाल, कद्दु की सब्जी का बांटा गया प्रसाद जिला के वरीय अधिकारी सूर्य घाटों की तैयारियों का जायजा लेते दिखे नवादा नगर : सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा की शुरूआत के साथ ही पुरा वातावरण भक्ति से सरोबार हो गया […]

आस्था . नहाय खाय के दिन नदी तालाबों में स्नान के लिए दिखी भीड़
चावल, दाल, कद्दु की सब्जी का बांटा गया प्रसाद
जिला के वरीय अधिकारी सूर्य घाटों की तैयारियों का जायजा लेते दिखे
नवादा नगर : सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा की शुरूआत के साथ ही पुरा वातावरण भक्ति से सरोबार हो गया है. मारवो रे सुगवा धनुष से सुगा गिरे मुरूझाय…, रूनकी झुनकी बेटी मांगें जैसे गीत लोकसंगीत को बढ़ावा देने के साथ ही त्योहार की खुशियों को दुगुना कर रहे हैं. मंगलवार की सुबह में मिर्जापुर सूर्य घाट के अलावे नगर के विभिन्न सूर्य मंदिरों के तालाबों में स्नान कर लोगों ने नहाय-खाय की परंपरा का निवर्हन किया. अर्घ के लिए सूर्य घाटों तक पानी लाने की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है. देर रात तक खुरी नदी घाट तक पानी आने की संभावना है.
डीएम कौशल कुमार, सदर एसडीओ राजेश कुमार आदि ने विभिन्न सूर्य घाटों का निरीक्षण करके वहां की तैयारियों का जायजा लिया. बाजारों में छठ पूजा की रौनक देखते ही बन रही है. सूप, दउरा, मिट्टी के बर्तन के साथ हीं फलों की खरीदारी के लिए भीड़ लगने लगी है. शहर के मेन रोड में फल व पूजन सामग्री की बिक्री के लिए फुटकर दुकानदार अपना स्थान आरक्षित कर रहे हैं. छठ के दूसरे दिन लोहंडा से मेन रोड के बीचोबीच में दुकान लगाकर फलों आदि की बिक्री किया जाता है.
नहाय खाय को लेकर मंदिरों में रही भीड़ ़ नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत हो गयी. मंगलवार की सुबह कई छठवर्ती सूर्य घाट पर स्नान के लिए पहुंचे, खुरी नदी और तालाबों में स्नान कर नहाय खाय की परंपरा को निभाया. बाद में पुरे विधि विधान के साथ शुद्ध अरवा चावल, दाल, कद्दु की सब्जी, आकाश फूल का पकौड़ा आदि का प्रसाद खाया गया. त्योहार के दूसरे दिन लोहंडा का प्रसाद खाने के बाद 36 घंटे से अधिक समय का निर्जला महाव्रत छठवर्तियों के द्वारा किया जायेगा
ककोलत में स्नान करने पहुंचे छठव्रती ़बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत जलप्रपात में नहाय खाय के दिन सैकड़ों की संख्या में छठव्रती स्नान के लिए पहुंचे. आस-पास के लोगों के बीच ककोलत में स्नान कर नहाय खाय का रस्म पूरा करने की परंपरा है. स्थानीय केयर टेकर यमुना पासवान ने कहा कि मंगलवार की सुबह से हीं छठ पूजा करने वाली महिलाएं परिवार के साथ स्नान करने के लिए झरने तक आयी है. स्नान के साथ ही यहीं के पानी को ले जाकर प्रसाद बनाने का काम भी करती हैं. आस-पास के कई गांवों की कई महिलायें इसमें भाग लेती रही.
दुकानें लगाने की हो रही तैयारी ़
फलों व पूजन सामग्रियों की दुकानें लगाने के लिए मेन रोड में स्थान लुटा जा रहा है. सड़क के दोनों किनारों के साथ ही बीच में भी दो लाइन बनाकर दुकानें सजती है. लोग अभी से ही अपना स्थान आरक्षित करने की जुगत लगा रहे हैं. जिला भर से लोग फलों व पूजन सामानों की खरीदारी के लिए नवादा बाजार पहुंचते हैं.
डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश
सूर्य घाटों के निरीक्षण के समय डीएम कौशल कुमार ने कई आवश्यक निर्देश कनीय अधिकारियों व आयोजकों को दिये. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों व मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ही जरूरत के अनुसार, जहां भी आवश्यकता हो, सादी वर्दी में पुलिस बल के जवानों को लगाने को कहा.
सूर्य घाट तक पहुंचने वाले रास्ते को ठीक करने, घाट के पास जाम की स्थिति नहीं बने, इसके लिए जरूरी इंतजाम करने आदि का निर्देश दिया. आयोजकों के द्वारा सूर्य घाट के पास पर्याप्त संख्या में रोशनी के लिए लाइट आदि लगाने की तैयारियां देखी गयी. पार नवादा क्षेत्र के लोग सूर्य घाट तक पुरानी रजौली बस स्टैंड से रेलवे पुल होते हुए पहुंचते हैं. जिला प्रशासन के द्वारा अल्पसंख्यक बहुल इस रास्ते की सफाई एवं रोशनी का इंतजाम किया जाता है. बरसात के कारण कुछ स्थानों पर गड्ढ़ा बन गया है. इसे भरने आदि का काम नप के द्वारा किया गया है.
नदी में देर रात तक पानी आने की संभावना
मिर्जापुर सूर्य धाम के पास नदी में पानी लाने की कवायद में लोग पुरी तरह से जुटे हुए हैं.सकरी नदी से ननौरा पइन के माध्यम से पानी को खुरी नदी में लाने का काम किया जा रहा है. पानी आने का रास्ता बनाने के लिए लोग मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं. मंगलवार की देर शाम या बुधवार की सुबह तक नदी घाट तक पानी आ जाने की संभावना है. नदी में पानी आने के बाद उसे चैनल बनाकर अर्घ्य के लायक बनाया जायेगा.
इसके अलावे सूर्य मंदिर में बने तालाबों की सफाई करके साफ पानी भरने का काम शुरू कर दिया गया है. नगर के शोभ नाथ मंदिर तालाब, गढ़ पर सूर्य घाट, न्यू एरिया गायत्री मंदिर अर्घ्य घाट, मंगरबिगहा सूर्य घाट, गोनावां सूर्य तालाब आदि की सफाई करके इसमें साफ पानी भरने तथा लाइट,बाजा, लगाने सफाई आदि का काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें