नवादा : वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप योजना के तहत जिला स्तर पर व्यापक कार्यक्रम चलाया गया. इसी का नतीजा रहा कि 16वीं लोकसभा चुनाव के दौरान लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत काफी बेहतर रहा है.
खासकर, पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा उत्साह के साथ वोट डाला. जिला चुनाव कार्यालय से मिले आंकड़ों में इसका खुलासा होता है. नवादा संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में गत चुनाव की तुलना में 54 फीसदी अधिक वोट डाले गये हैं.
पिछले चुनाव से अधिक मतदान
नवादा संसदीय सीट के चुनाव में वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव की तुलना में चुनाव 2014 में 54 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. चौंकने वाली बात यह हो सकती है पर, यह सही है. इसे इस प्रकार समझा जा सकता है कि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में पांच लाख 79 हजार 911 मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं, वर्ष 2014 में आठ लाख 82 हजार 681 मतदाताओं ने वोट डाले. 2014 में तीन लाख दो हजार 770 अधिक वोटरों ने वोट डाले.
यह बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत 54 प्रतिशत से अधिक है. मतदान के प्रति वोटरों का बढ़ता रुझान नयी ऊर्जा प्रदान करता है. वर्ष 2009 में तीन लाख 11 हजार 57 पुरुष व दो लाख 68 हजार 854 महिलाओं ने वोट डाले थे. जबकि, वर्ष 2014 में चार लाख 77 हजार 744 पुरुष व चार लाख पांच हजार 407 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
गोविंदपुर में महिलाएं आगे
16वीं लोक सभा चुनाव में महिला वोटरों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. नवादा संसदीय क्षेत्र में हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 82 हजार 288 महिला वोटरों ने मतदान किया, वहीं सबसे कम बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 48 हजार 333 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोकसभा चुनाव से जुड़े रोचक आंकड़ों को देखें, तो महिला वोटरों में संख्या की दृष्टिकोण से बरबीघा में सबसे कम महिलाओं ने मतदान किया, लेकिन प्रतिशत के लिहाज से देखें, तो गोविंदपुर विधानसभा में सबसे कम महिला 48.25 प्रतिशत ही मतदान केंद्रों तक पहुंच सकीं.
गोविंदपुर विधानसभा में एक और रोचक तथ्य यह है कि यहां 45.85 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया, जबकि 48.25 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले. यानी देखा जाये, तो महिला वोटर ज्यादा जागरूकता के साथ मतदान करने घरों से बाहर निकली. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वर्ष 2009 की तुलना में मतदान का प्रतिशत 11.12 प्रतिशत बढ़ा है. इसमें जागरूकता कार्यक्रम का खासा प्रभाव दिखता है.
हिसुआ में अधिक मतदान
इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में बढ़ी है. वोट प्रतिशत के लिहाज से हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 55.54 प्रतिशत वोट पड़े हैं. जबकि, सबसे कम 46.97 प्रतिशत वोट गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ा है. मतदान प्रतिशत बढ़ने का मुख्य कारण है.
इस बार जागरूकता कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से चलाया गया. साक्षरता कर्मी, जीविका की दीदी, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी आदि से जुड़े लोगों को मुख्य रूप से मतदान करने के लिए प्रचार-प्रसार का जिम्मा सौंपा गया. नवादा लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2009 के चुनाव में 41.52 प्रतिशत वोट पड़े थे. जबकि, 2014 के चुनाव में यह बढ़ कर 52.12 प्रतिशत हो गया है.
मूल मतदाताओं की संख्या को देखें, तो 2009 में जहां पांच लाख 79 हजार 911 लोगों ने वोट डाले, तो 2014 में आठ लाख 82 हजार 681 मतदाताओं ने वोट डाले हैं. इतने अधिक वोटरों की बढ़ी संख्या स्वस्थ लोकतंत्र की ओर इशारा करता है. मतदान प्रतिशत व वोटरों की संख्या बढ़ने के बावजूद भी कम से कम 70-75 प्रतिशत तक मतदान कराने के लिए और अधिक प्रयास की आवश्यकता है.