Advertisement
रावण दहन के बाद डबडबायी आंखों से दी मां दुर्गा को विदाई
अपने अंदर की बुराई को खत्म करने का लिया संकल्प दुर्गापूजा के मेले में उमड़ा दर्शनार्थियों का जनसैलाब नवादा नगर : असत्य पर सत्य की जीत को दर्शानेवाले विजयदशमी उत्सव पर रावण का पुतला जलाया गया. हरिश्चंद्र स्टेडियम में हुए रावण वध कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों की भारी भीड़ देखने […]
अपने अंदर की बुराई को खत्म करने का लिया संकल्प
दुर्गापूजा के मेले में उमड़ा दर्शनार्थियों का जनसैलाब
नवादा नगर : असत्य पर सत्य की जीत को दर्शानेवाले विजयदशमी उत्सव पर रावण का पुतला जलाया गया. हरिश्चंद्र स्टेडियम में हुए रावण वध कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. दशमी को परंपरा के अनुसार भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान के साथ इंदिरा चौक से शोभायात्रा निकाली गयी जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए स्टेडियम पहुंची. चक्रवर्ती पूजा पंडाल के द्वारा आयोजित होनेवाले रावण वध कार्यक्रम में जिला पर्षद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी, समाजसेवी मो कामरान, रवि गुप्ता, सदर एसडीओ राजेश कुमार आदि मौजूद थे. सबने लोगों के जीवन में सुख शांति की कामना की़ सबसे पहले 45 फुट ऊंचे मेघनाथ का पुतला जलाया गया़ इसके बाद 55 फुट ऊंचे रावण के पुतले को फूंका गया.
धू-धू कर जलते रावण को देख कर लोगों ने जीवन में बुराइयों को खत्म करने की बात कही. स्टेडियम में उमड़ी भारी भीड़ को संभालने के लिए गेट पर सुरक्षा बलों का व्यापक इंतजाम किया था़ माता की प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती दिखी. नवमी व दशमी को माता दुर्गा के दर्शन के लिए भीड़ को संभालना हर पूजा पंडाल के लोगों को मुश्किल भरा काम हो रहा था. खासकर चलंत शो दिखानेवाले पूजा पंडाल रामनगर व हरिश्चंद्र स्टेडियम गोवर्द्धन मंदिर के पास शो के कारण अचानक भीड़ बढ़ जाती थी.
अस्पताल रोड से इंदिरा चौक होते हुए स्टेशन रोड आदि में भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा था. नवमी को शहरी क्षेत्र के लोगों ने अधिक संख्या में मेले का आनंद लिया़ जबकि दशमी को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहीं. दशमी को देर रात तक ई-रिक्शा व बाइक का परिचालन भी कुछ क्षेत्रों में बंद कराना पड़ा.
खासकर गांव से आये लोगों ने मेले का जम कर लुत्फ उठाया. माता के भक्तिमय गीतों के साथ लोग श्रद्धा के सागर में गोता लगाते दिखे. मेला के दौरान पूरे बाजार में चाट, गोलगप्पे, चाैमिन, पकौड़े, मिठाई, गुब्बारे आदि की दुकानें सजी थीं़ लोग अपनी पसंद के सामान खाते-पीते दिखे. रावण दहन के बाद लोगों ने डबडबायी आंखों से मां दुर्गा की िवदाई की़
जिले में इंटरनेट सेवा आज भी रही बंद
शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा व मुहर्रम संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने जिले के 338 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. पूजा पंडालों, चौक-चौराहों, संवेदनशील स्थानों आदि के पास दंडाधिकारियों की तैनाती कर स्थिति को सफलतापूर्वक कंट्रोल किया गया.
सप्तमी को माता का पट खुलने के साथ ही दशमी तक डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीओ,एसडीपीओ सहित अन्य सभी वरीय अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा लेने के लिए पूजा पंडालों की मॉनीटरिंग करते दिखे. छोटी बातों या अफवाह शहर में नहीं फैले इसके लिए प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवा को बंद करने का काम भी एक तरह से कारगर रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement