28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में 52 प्रतिशत मतदान

छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण रहा माहौल नवादा : 16वीं लोकसभा चुनाव में नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल 52 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है. लोकसभा चुनाव 2009 में 41 प्रतिशत मतदान ही हो पाया था. जिला निर्वाचन आयुक्त सह डीएम ने कहा कि छिटपुट घटनाओं को […]

छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण रहा माहौल

नवादा : 16वीं लोकसभा चुनाव में नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल 52 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है. लोकसभा चुनाव 2009 में 41 प्रतिशत मतदान ही हो पाया था. जिला निर्वाचन आयुक्त सह डीएम ने कहा कि छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें, तो क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव के क्रम में एक नक्सली सहित दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

कौआकोल थाने के मननपुर महुडर के पास नक्सलियों को सूचना देने वाले अरविंद साह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के मंजाैर गांव में इवीएम तोड़ने की घटना में एक युवक को पकड़ा गया. डीएम ने कहा कि जातीय संघर्ष व नक्सली हिंसा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. इसका असर चुनाव में देखने को मिला. एसडीओ, एसडीपीओ सहित जिले के वरीय अधिकारी मतदान केंद्रों का दौरा करने में जुटे रहे.

नक्सलियों ने लगाया था आइइडी

कौआकोल के महुडर व धनिवां बूथों तक जाने वाले रास्ते में लैंड माइंस (आइइडी) लगाया था. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि एम्बुस का मतलब होता है कि किसी छिपने के स्थान पर ठहर कर नक्सली घात लगाये रहते हैं व मौका मिलने पर हमला करते हैं. इसी खतरे के कारण बूथ तक मतदान कर्मी नहीं पहुंच सके.

यहां फिर से होगा मतदान

डीएम ने कहा कि कौआकोल के महुलिया टांड बूथ नंबर 255 व धनियां बूथ नंबर 256 पर नक्सलियों द्वारा हमला करने की पुष्टि के बाद मतदान कर्मियों को नहीं भेजा जा सका. वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंजाैर में दोपहर 2.20 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ संख्या 149 का इवीएम तोड़ दिया गया. इसके बाद हुए हंगामा को देखते हुए इस भवन में स्थित बूथ संख्या 148, 148 क व 149 पर पुर्नमतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग को अनुशंसा की गयी है.

नहीं हो सका मतदान

हिसुआ विधान सभा क्षेत्र के मायापुर बूथ संख्या 221 व नवादा विधान सभा के सिरपतिया बूथ नंबर 54 क तथा बभनौली बूथ संख्या 36 पर वोट बहिष्कार के संबंध में पूछे प्रश्न के जवाब में डीएम ने कहा कि एसडीओ व बीडीओ ने गांव में जाकर समझाने का प्रयास किया. यदि वोटर लोकतंत्र में भाग नहीं लिये हैं, तो यह स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए गलत है. इन बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का अधिकार खोया है. इन बूथों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें