27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ बूथों पर बदली गयी इवीएम

नवादा : 39-नवादा संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को हुए मतदान में शाम छह बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डालने के लिए सुबह सात बजे से मतदाता बूथों पर डटे रहे. छिटपुट घटनाओं के साथ ही वारिसलीगंज के मंजाैर बूथ पर इवीएम तोड़ने की घटना हुई. इसके साथ ही […]

नवादा : 39-नवादा संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को हुए मतदान में शाम छह बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डालने के लिए सुबह सात बजे से मतदाता बूथों पर डटे रहे. छिटपुट घटनाओं के साथ ही वारिसलीगंज के मंजाैर बूथ पर इवीएम तोड़ने की घटना हुई. इसके साथ ही नौ बूथों पर इवीएम बदले जाने की बात डीडीसी रामेश्वर सिंह ने स्वीकार की है. करीब दो दर्जन बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण घंटों विलंब से मतदान चालू हुआ.

साथ ही चार बूथों पर वोट का बहिष्कार भी हुआ. रोह प्रखंड के बूथ संख्या दो और तीन पचंबा गांव में गोलीबारी हुई. यह घटना बूथ से अलग गांव में हुई थी. कई जगहों पर वोट डालने के दौरान दो-दो लोगों को एक साथ देखा गया. मतदान के दौरान कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी की बात एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बतायी है. कंट्रोल रूम को कई बूथों पर दबंगों द्वारा कब्जा कर मतदान करने की भी जानकारी मिलती रही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कौआकोल के बूथ संख्या 255 महुलिया टांड व बूथ संख्या 256 दनिया, वारिसलीगंज विधानसभा के मंजाैर गांव स्थित बूथ संख्या 147, 148, 149 पर असामाजिक तत्वों द्वारा इवीएम तोड़े जाने को लेकर सभी पांच बूथों पर दोबारा मतदान कराने की अनुशंसा डीएम ने निर्वाचन आयोग से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें