17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों के खाने में गुणवत्ता व दही नहीं होने पर फटकार

मरीज के शिकायत पर एक दलाल गिरफ्तार अनाधिकृत रूप से काम कर रहे कर्मी को जेल नवादा नगर : सदर अस्पताल में कुव्यवस्था दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इसको लेकर पटना वित्त संसाधन सचिव सह जिला प्रभारी सचिव एचआर श्रीनिवासन ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर कुव्यवस्थाओं पर नाराजगी जतायी़ उन्होंने […]

मरीज के शिकायत पर एक दलाल गिरफ्तार
अनाधिकृत रूप से काम कर रहे कर्मी को जेल
नवादा नगर : सदर अस्पताल में कुव्यवस्था दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इसको लेकर पटना वित्त संसाधन सचिव सह जिला प्रभारी सचिव एचआर श्रीनिवासन ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर कुव्यवस्थाओं पर नाराजगी जतायी़ उन्होंने जेनरल के साथ इमरजेंसी वार्ड और दवा स्टोर का भी निरीक्षण किया. मरीजों को मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली.
मरीजों को दिये जानेवाले भोजन तथा किचेन का भी जायजा लिया़ 35 से 40 मरीजों के लिए महज पांच किलो चावल बनाये जाने पर ऐतराज जताया़ खाने में दही नहीं होने पर भी ठेकेदार को फटकार लगायी़ सुबह साढ़े 10 बजे तक दवा स्टोर नहीं खुलने पर भी सचिव ने सिविल सर्जन को फटकारा़ अनाधिकृत रूप से सदर अस्पताल में काम कर रहे गुड्डू नामक एक युवक को जिलाधिकारी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.उस युवक ने एक मरीज को बाहर से डेढ़ सौ रुपये का प्लास्टर पाउडर लाने के लिए भेजा था. मरीजों की शिकायत पर सचिव ने डॉ प्रभाकर सिंह से भी जवाब तलब किया. स्टोर में दवाओं की कमी और स्थान की कमी का जायजा लिया. उन्होंने खराब पड़े वाहनों को भी अस्पताल परिसर से हटाने का निर्देश दिया. कुछ मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार की भी शिकायत की. जांच के नाम पर 10 रुपये लेने का भी मामला उठाया गया. आये दिन बदबू देनेवाले सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चकाचक सफाई देखने को मिली. जांच के दौरान जिलाधिकारी मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद, सदर एसडीओ राजेश कुमार के साथ अन्य डॉक्टर थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें