27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, पांच घंटे सड़क जाम

बड़े भाई को स्कूल बस चढ़ाने के लिए मामा के साथ गया था नन्हा मोनू एसडीओ व एसडीपीओ के प्रयास से हटा जाम वारिसलीगंज : वारिसलीगंज-अपसढ़ पथ पर स्थित वलवापर (चकवाय) के समीप हुई सड़क दुर्घटना में गुरुवार को वलवापर गांव निवासी राकेश कुमार के छह वर्षीय पुत्र मोनू कुमार की मौत हो गयी़ इससे […]

बड़े भाई को स्कूल बस चढ़ाने के लिए मामा के साथ गया था नन्हा मोनू
एसडीओ व एसडीपीओ के प्रयास से हटा जाम
वारिसलीगंज : वारिसलीगंज-अपसढ़ पथ पर स्थित वलवापर (चकवाय) के समीप हुई सड़क दुर्घटना में गुरुवार को वलवापर गांव निवासी राकेश कुमार के छह वर्षीय पुत्र मोनू कुमार की मौत हो गयी़ इससे गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मोनू मामा के साथ बड़े भाई प्रियांशु को स्कूल छोड़ने को लेकर सड़क पर आया था़ .भाई को स्कूल वैन पर चढ़ा कर ज्योहिं घर जाने लगा, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो पिकअप वैन ने मोनू को अपनी चपेट में ले लिया.
इससे मोनू जख्मी हो गया. परिजन इलाज के लिए उसे लेकर वारिसलीगंज जाने लगे़ इसी दौरान रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी़ इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया.घटना की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही बीडीओ शंभु चौधरी, थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह दल-बल के साथ पहुंच कर सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. परंतु उग्र ग्रामीणों के समक्ष बीडीओ व थानाध्यक्ष की एक न चली.
वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की गयी. इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारी को दी गयी. मामले को गंभीर देख पुलिस दल के साथ सदर एसडीओ राजेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों से बात कर समझा-बुझा कर जाम हटाया़ इसके बाद यातायात सुविधा बहाल हुई़
सड़क जाम तकरीबन पांच घंटे तक रहा़ दोपहर बारह बजे के आसपास लोगों ने जाम हटाया़ इस दौरान मोनू की माता शोभा देवी को बीडीओ श्री चौधरी ने पारिवारिक योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया. बालक की मौत से माता-पिता, मामा के अलावा अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव सहित आसपास में शोक का माहौल है.
सड़क जाम कर रहे वलवापर के आक्रोशित लोगों ने कई राहगीरों की पिटाई कर दी़ घायलों में मीरचक निवासी श्रवण तांती, राजेश तांती, गुलशन कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं. इसमें श्रवण की स्थिति गंभीर है. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें