Advertisement
जिले में ठगी का धंधा परवान पर
वर्ष 2017 में ठगी के 37 मामले विभिन्न थानों में हुए हैं दर्ज 26 जून को मनेगा अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस जिलाधिकारी मनोज कुमार ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक प्रभातफेरी के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक का भी होगा आयोजन विकास मित्र महादलित टोलों में चलायेंगे जागरूकता कार्यक्रम नवादा : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता […]
वर्ष 2017 में ठगी के 37 मामले विभिन्न थानों में हुए हैं दर्ज
26 जून को मनेगा अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
प्रभातफेरी के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक का भी होगा आयोजन
विकास मित्र महादलित टोलों में चलायेंगे जागरूकता कार्यक्रम
नवादा : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में 26 जून 2017 को अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 26 जून 2017 को अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
सूचना व जन संपर्क विभाग शहर के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग व उसके व्यापार पर नियंत्रण व नशामुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक करेगा. होर्डिंग के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि चिकित्सक संघ, रेडक्रॉस व एनजीओ आदि के साथ समन्वय स्थापित कर मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के संबंध में लोगों को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला कल्याण पदाधिकारी विकास मित्र महादलित टोलों व स्लम में लोगों के बीच मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलायेंगे.
जिला पुलिस द्वारा भी मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. बैठक में सिविल सर्जन श्रीनाथ, समान्य शाखा प्रभारी आनन्द प्रकाष, वरीय उपसमाहर्त्ता मुकेश रंजन, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला उत्पाद अधीक्षक नवादा, डीपीओ मिथलेश कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement