Advertisement
मार्केट व बस पड़ाव की चाहत
वारिसलीगंज : वारिसलीगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर क्रमश: मोहम्मद इसरायल व शंभु प्रसाद को निर्विरोध चुन लिया गया है. अध्यक्ष वार्ड संख्या दो व उपाध्यक्ष वार्ड संख्या 12 से चुनाव में जीत हासिल की है. शहरवासियों को सब्जी मार्केट, मछली मार्केट, स्थायी बस पड़ाव सहित अन्य समस्याओं से निजात की उम्मीद […]
वारिसलीगंज : वारिसलीगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर क्रमश: मोहम्मद इसरायल व शंभु प्रसाद को निर्विरोध चुन लिया गया है. अध्यक्ष वार्ड संख्या दो व उपाध्यक्ष वार्ड संख्या 12 से चुनाव में जीत हासिल की है. शहरवासियों को सब्जी मार्केट, मछली मार्केट, स्थायी बस पड़ाव सहित अन्य समस्याओं से निजात की उम्मीद है. बाजार के आसपास बसे माफी, सिमरी, शेरपुर, सांबे सहित अन्य क्षेत्र के लोगों को भी कई अपेक्षाएं हैं. आमलोगों की समस्याओं का निबटारा ससमय हो, इसको लेकर लोगों आशान्वित हैं.
मालूम हो कि नगर पंचायत के कई अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बने,परंतु किसी ने भी स्थायी सब्जी मार्केट, मछली मार्केट,बस पड़ाव आदि का निर्माण पर ध्यान नहीं दिया. इसके चलते शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. लोग चाह कर भी ससमय अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाते हैं. इन समस्याओं के अलावा नगर के चौक-चौराहों पर शौचालय जरूरी है. बहरहाल देखना होगा कि नव निर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष लोगों की समस्याओं का कहां तक निदान कर पाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement