29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

नालंदा में तीन दिनों से लापता दो युवकों का शव मिलने से मचा हड़कंप, गांव के ही लोगों परहत्या की आशंका

नालंदा में तीन दिनों से लापता दो युवकों का शव मिलने की खबर सामने आ रही है. हत्या की आशंका गांव के ही कुछ लोगों पर है. मृतक के परिजन ने बताया कि तीन दिन पूर्व गांव का ही एक युवक दोनों को बुलाकर नदी किनारे पम्प के पास ले गया था. उसके बाद से दोनों लापता थे.

बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है. सिलाव थाना के चंडीमऊ गांव में पंचाने नदी किनारे झाड़ी में दो युवकों का शव मिला है. एक साथ दो शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. दोनों युवक पिछले तीन दिनों से गायब थे. मृतक की पहचान 19 वर्षीय सौरभ कुमार और 16 वर्षीय चन्द्रमणि कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजन ने बताया कि तीन दिन पूर्व गांव का ही एक युवक दोनों को बुलाकर नदी किनारे पम्प के पास ले गया था. उसके बाद से दोनों लापता थे.

परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप

परिजनों के द्वारा खोजबीन के करने के बाद सोमवार को गांव के उस युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले करते हुए आवेदन दिया था. इसके बाद भी पुलिस सिर्फ गुमशुदगी का मामला दर्ज उस युवक से बिना कड़ाई के पूछताछ किए बिना कुछ देर बाद छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार को जब ग्रामीण किसी काम से नदी किनारे जा रहे थे, तो गांजे के पौधे से ढका शव दिखाई दिया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Also Read: छपरा में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, मां को भी मारा चाकू, सदर अस्पताल में भर्ती
मामले की जांच में जुटी पुलिस

शव मिलने की सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. डीएसपी ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही हैं. फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है. वहीं ग्रामीण थानाध्यक्ष पवन कुमार पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने नहीं दे रहे हैं. पुलिस ग्रामीण को समझाने की प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें