दुस्साहस. घटना के बाद लुटेरे हथियार लहराते हुए फरार
Advertisement
सड़क पर पेड़ गिरा कर बरातियों से लाखों की लूट
दुस्साहस. घटना के बाद लुटेरे हथियार लहराते हुए फरार कई दूसरे वाहन भी रहे लुटेरों के निशाने पर पुलिस ने गिरफ्तारी का दिया आश्वासन बिहारशरीफ\सिलाव : अपराधियों ने पुलिस के मून लाइट अभियान को ठेंगा दिखाते हुए एक बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना सिलाव थाना क्षेत्र के भुई बाजार स्थित बिच्छा […]
कई दूसरे वाहन भी रहे लुटेरों के निशाने पर
पुलिस ने गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
बिहारशरीफ\सिलाव : अपराधियों ने पुलिस के मून लाइट अभियान को ठेंगा दिखाते हुए एक बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना सिलाव थाना क्षेत्र के भुई बाजार स्थित बिच्छा कोल पुल कलाली के समीप रविवार की रात्रि करीब 1 बजे घटी. अपराधियों ने उक्त स्थान पर सड़क के बीचों बीच पेड़ गिराकर बरातियों से भरी तीन स्कॉरपियो गाड़ी व तीन बॉलेरो से लाखों रुपये की लूट कर ली.अपराधियों ने बरातियों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी वहां मौजूद बरातियों से ली. लूटपाट की घटना में अंजाम देने में करीब दस अपराधी जुटे हुए थे. 25 से 30 वर्ष के रहे अपराधी लूंगी व फुलपैंट पहने हुए थे.
बताया जाता है कि बेन थाना क्षेत्र के बारा गाव से दयानंद प्रसाद के पुत्र सुशांत कुमार का बारात बिहारशरीफ गया था. रविवार की रात्रि करीब 1 बजे तीन स्कॉरपियो गाड़ी बरातियों को लेकर वापस गांव की ओर लौट रही थी. गाड़ी जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंची कि सभी अपराधी उक्त तीनों स्कॉर्पियो में सवार बरातियों से लूटपाट करना शुरू कर दिया. इस घटना से पूर्व अपराधी वहां पर रहे तीन बॉलेरो पर सवार करीब तीन दर्जन लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे.लूटपाट के शिकार हुए बारा गांव निवासी व पूर्व सरपंच पति संजय प्रसाद सिंह,उपेंद्र प्रसाद उर्फ उत्पल,विमल प्रसाद एवं कौआकोल गांव निवासी रिद्धी पाल ने बताया कि सभी अपराधी हथियारों से लैस थे. वारदात में संजय कुमार से सात सौ रूपये नकद,उपेंद्र प्रसाद से उनका एक मोबाइल व पांच सौ रूपये नकद,कुनु राम से एक मोबाइल व दो सौ नकद,रिद्धी पाल से एक मोबाइल व 12 सौ नकद,बोलेरो चालक से एक सोने की अंगूठी व सोने की लॉकेट के अलावे करीब 60 लोगों से नकदी,मोबाइल व सोने की आभूषण की लूट अपराधियों द्वारा की गयी.बरातियों ने बताया कि इस लूटपाट में करीब 4-5 लाख रुपये मूल्यों के सामान व नकदी की लूट अपराधियों द्वारा की गयी है. घंटों लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. सिलाव थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement