Advertisement
पुलिस महकमे में भारी फेरबदल
18 एसआइ व 44 एएसआइ को किया जायेगा इधर-उधर नौ थानाध्यक्षों पर गाज गिरनी तय बिहारशरीफ : पुलिस महकमे में भारी फेरबदल होने जा रहा है. शनिवार को जिले के 18 सब-इंस्पेक्टर व 44 सहायक सब-इंस्पेक्टर इधर से उधर कर दिये जायेंगे.इसके अलावे जिले के 9 थानाध्यक्षों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. […]
18 एसआइ व 44 एएसआइ को किया जायेगा इधर-उधर
नौ थानाध्यक्षों पर गाज गिरनी तय
बिहारशरीफ : पुलिस महकमे में भारी फेरबदल होने जा रहा है. शनिवार को जिले के 18 सब-इंस्पेक्टर व 44 सहायक सब-इंस्पेक्टर इधर से उधर कर दिये जायेंगे.इसके अलावे जिले के 9 थानाध्यक्षों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वैसे 18 सब-इंस्पेक्टर व 44 सहायक सब-इंस्पेक्टर जिनका एक थाने में दो वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूरा हो गया है,उन्हें अब दूसरे थाने में भेजा जायेगा. इसी तरह कार्य में लापरवाह व कांड के निष्पादन में रूचि नहीं दिखाने वाले 9 थानाध्यक्षों को थाने से हटाते हुए उन्हें पुलिस लाइन से अटैच कर दिया जायेगा.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वैसे थानाध्यक्षों की सूची तैयार कर ली गयी है,जिन्होंने अपनी ड्यूटी में पूरी लापरवाही बरती है. पुलिस मुख्यालय संबंधित थानाध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा कर फाइनल रिपोर्ट तैयार कर रखा है. एसपी ने बताया कि शनिवार को स्थानांतरित किये जाने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों की सूची सार्वजनिक कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement