27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरंकुश हो चुकी है बिहार सरकार : भाजपा

धरना . विभिन्न मांगों को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं ने बुलंद की आवाज बेगूसराय : जिले में बढ़ते अपराध एवं किसानों की समस्या सहित अन्य मुद्दों पर राजग द्वारा समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के निरंकुश रवैये के […]

धरना . विभिन्न मांगों को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं ने बुलंद की आवाज

बेगूसराय : जिले में बढ़ते अपराध एवं किसानों की समस्या सहित अन्य मुद्दों पर राजग द्वारा समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के निरंकुश रवैये के कारण केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी गयी सुविधा नहीं मिल रही है. इसी वजह से दूसरों को पेट भरनेवाले किसानों की स्थिति दयनीय है. उन्होंने धरने के माध्यम से बाढ़ पीड़ित, किसानों की क्षतिपूर्ति करने, मरनेगा को कृषि से जोड़ने,
उत्पादक सामान का मूल्य निर्धारण करने एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने सहित अन्य मांगों को रखा. धरना का संचालन करते हुए लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के मद में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रहे हैं. वहीं किसान डीजल अनुदान के लिए भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरने देना नहीं चाह रही है. धरना को संबोधित करते हुए रालोसपा के जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा ने कहा कि जिले में प्रशासनिक व्यवस्था खत्म हो गयी है. दिन-दहाड़े हत्या, लूट एवं अपहरण जैसी घटनाएं घट रही है. फिर भी पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है.
वहीं पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह ने कहा कि सर्वे में किसानों के साथ लूट-खसोट हो रही है. जिसे अविलंब बंद करने की जरूरत है. इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने भी जनहित के मुद्दे पर जोरदार आवाज बुलंद की. धरना कार्यक्रम में भाजपा नेता ललन सिंह, मिथिलेश सिंह, अमर कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, केएम पप्पू, विभा शर्मा, रंजना मिश्रा, लोजपा नेता मो असलम, आजाद सहनी, नरेश पासवान, रालोसपा नेता अशोक महतो, सनाउल्लाह खां, जगत किशोर यादव आदि उपस्थित थे.
वित्तीय वर्ष 2014-15, 15-16 एवं 16-17 में ओलावृष्टि, बाढ़ तथा अगलगी से हुई फसल क्षति एवं किसानों को हुए व्यापक नुकसान के मद्देनजर मुआवजा तथा फसल बीमा की लंबित राशि का भुगतान करने
जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश व अपराधियों पर कार्रवाई करने
जिले में फसल सिंचाई के लिए सभी बंद पड़े नलकूपों, उद्वह सिंचाई योजनाओं का अविलंब चालू करने
किसानों को धान खरीद में जिले में सहकारिता विभाग के माध्यम से बड़े पैमाने पर हो रही धांधली की जांच कराने एवं किसानों का ध्यान खरीदने की मांग की
बेगूसराय में किसानों के लंबित फसल बीमा की राशि का अविलंब भुगतान करने
जिले में बेरोजगारी भत्ता, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, पिछड़े एवं अनुसूचित जाति के छात्रों के छात्रवृत्ति सहयोग अंश सहित लंबित राशि का भुगतान शीघ्र करने
किसानों से संबंधित कृषि विभाग से जुड़ी विभिन्न लाभकारी योजनाओं को पैक्स के माध्यम से लागू कर बिचौलियों से मुक्त कराने
किसानों को ससमय अनुदानित बीज एवं कीटनाशक तथा अनुदानित कृषि यंत्रों का शीघ्र वितरण करने
खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत जरूरतमंद लाभुकों के नामों में हेराफेरी की जांच करा कर उसका अविलंब आपूर्ति सुनिश्चित करने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें